जांजगीर चाम्पा
अपने बच्चों की लम्बी उम्र और सुख, शांति, समृद्धि के लिए रखती है कमरछठ का उपवास माताऐं : सभी क्षेत्र वासियों एवं देश वासियों को हलषष्ठी की शुभकामनाएं गोपाल गुलशन सोनी
जांजगीर-चांपा – छत्तीसगढ़ के प्रमुख त्यौहारो में से एक कमरछठ को हलछठ या हलषष्ठी भी कहा जाता है इस दिन माताऐ निर्जला ब्रत रखती है सृष्टि के पालन कर्ता माने जाने वाले भगवान कृष्ण के बड़े भाई बलराम जिसका आज जन्मदिन है छत्तीसगढ़ में सभी माताओं का आज कमरछठ का उपवास होता है सभी माताऐं अपनी बच्चों की दीर्घायु की कामना करती है और भगवान से सच्चे मन से पुजा अर्चना कर अपने बच्चों के सुख, शांति, समृद्धि की याचना करती हैं गोपाल गुलशन सोनी ने सभी माताओं एवं क्षेत्र वासियों को हलषष्ठी की शुभकामनाएं दी हैं।