जांजगीर चाम्पा

प्रेक्षकों की उपस्थिति में मतदान दलों के तृतीय (अंतिम) रेण्डमाइजेशन एवं माइक्रो आब्जर्वर का अंतिम रेण्डमाइजेशन

जांजगीर-चांपा 15 नवम्बर 2023/ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 33-अकलतरा, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 34 जांजगीर चाम्पा, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 38-पामगढ़, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 35-सक्ती (आंशिक) एवं विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 37 – जैजैपुर (आशिक) के मतदान दलों तथा चिन्हित मतदान केन्द्रों लिए माइक्रो आब्जर्वर का तृतीय रेण्डमाइजेशन कलेक्टोरेट सभाकक्ष में किया गया। तृतीय रेण्डमाईजेशन सामान्य प्रेक्षक सुश्री प्रीति, डॉ किरण एच कुलकर्णी, पुलिस प्रेक्षक श्री एम अर्शी एवं कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी की उपस्थिति में किया गया। इस दौरान अपर कलेक्टर श्रीमती लवीना पाण्डेय, जिला पंचायत सीईओ श्री आर के खूंटे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती निशा नेताम मड़ावी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी श्री अमित अग्रवाल, सहायक प्रोग्रामर प्रकाश थवाईत उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button