अखिल भारतीय वांलीबाल प्रतियोगिता 2023, 24 कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे कुलपति अरूण नाथ वाजपेई
जांजगीर-चांपा – 34 वां अखिल भारतीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता 2023 के मुख्य अतिथि होंगे अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय के कुलपति अरुण दिवाकर नाथ बाजपेई।1000 से अधिक खिलाड़ी दिखाएंगे अपने कला का जौहर।10 राज्यों से वॉलीबॉल खिलाड़ी पहुंचे चांपा,उनका जोरदार स्वागत हुआ। चांपा सरस्वती शिशु मंदिर उ.मा. विद्यालय चांपा में 2 अक्टूबर को प्रातः 9:00 बजे विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के 2023 24 की अखिल भारतीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह होने जा रहा है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय अरुण दिवाकर नाथ वाजपेई जी, कुलपति अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय बिलासपुर ,विशिष्ट अतिथि डॉक्टर देवनारायण साहू जी प्रांतीय संगठन मंत्री विद्या भारती छत्तीसगढ़ प्रांत ,श्री चंद्र किशोर श्रीवास्तव जी उपाध्यक्ष विद्या भारती मध्य क्षेत्र, अध्यक्षता श्री जुड़ावन सिंह ठाकुर जी अध्यक्ष विद्या भारती छत्तीसगढ़ एवं संयोजक डॉक्टर शांति कुमार सोनी जी व्यवस्थापक स.शि.म.चांपा होंगे।