जांजगीर चाम्पा

विधानसभा अध्यक्ष डॉ महंत ने भरोसे का सम्मेलन कार्यक्रम के तैयारी का लिया जायजा

जांजगीर चांपा – आगामी 13 अगस्त को पुलिस लाइन खोखरा रोड जांजगीर में होने वाले छत्तीसगढ़ सरकार के भरोसे के सम्मेलन कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी शैलजा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित छत्तीसगढ़ के सभी मंत्री सहित प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज कार्यक्रम में शामिल होंगे जिसकी तैयारी के संबंध में आज विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरण दास महंत प्रभारी मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए जिला कांग्रेस कमेटी के तैयारी बैठक में छत्तीसगढ़ के विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी हितग्राहियों के साथ साथ आमजनो की सहभागिता सुनिश्चित हो इस पर चर्चा की गई चर्चा उपरांत अपने संबोधन में विधानसभा अध्यक्ष डॉ महंत ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार के भरोसे के सम्मेलन में राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे जी का आगमन हो रहा है जो हमारे जांजगीर-चांपा जिले के लिए सौभाग्य की बात है इसलिए हमें कार्यक्रम को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाना है इसके लिए जिला कांग्रेस कमेटी जिला प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर कार्य करें सभा स्थल मे पेयजल, भोजन एवम बैठक व्यवस्था से लेकर कार्यकर्ता एवं आम जनों के अलावा पूरे बिलासपुर संभाग से आए हुए लोगों के लिए समुचित प्रबंध करें प्रभारी मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने कहा कि शासन प्रशासन के अलावा संगठन के लोगों की भी जवाबदारी है कि वह लोगों को कार्यक्रम के लिए निजी तौर पर आमंत्रित करें और उनकी सहभागिता सुनिश्चित करें बैठक में गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत रामसुंदर दास चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव पूर्व विधायक मोतीलाल देवांगन ,चैन सिंह सामले पंचायत संगठन के प्रदेश समन्वयक दिनेश शर्मा ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपनी बात रखी जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने कहां की कार्यक्रम हमारे जिले में हो रहा है इसलिए इस जिले के सभी कांग्रेस जनों की जिम्मेदारी बनती है कि वे अनुशासित तरीके से कार्य करते हुए कार्यक्रम को संपन्न कराएं बैठक का संचालन जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता नागेंद्र गुप्ता ने किया जिला कांग्रेस के बैठक के पश्चात विधानसभा अध्यक्ष एवं प्रभारी मंत्री ने कार्यक्रम स्थल जाकर तैयारी का जायजा लिया और कलेक्टर रिचा प्रकाश चौधरी पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल सहित कार्यक्रम में लगे हुए अधिकारियों के साथ पुलिस ग्राउंड में स्थित मीटिंग हॉल में बैठक की जहां उन्होंने पार्किंग व्यवस्था , मंचीय व्यवस्था, के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारी चलेश्वर चंद्राकर ,मंजू सिंह, रवि पांडे, गुलजार सिंह ,रमेश पैगवार ,रवि भारद्वाज, शेष राज हरबंस, रश्मि गभेल, यानीता यशवंत चंद्रा, गोरेलाल बर्मन, प्रवीण पांडे, देवेश सिंह मदन लाल अग्रवाल जिला कांग्रेस पदाधिकारी गण रफीक सिद्दीकी, विवेक सिसोदिया, आभास बोस ,शिशिर द्विवेदी, रामलाल यादव, चूड़ामणि राठौर ,गीता देवांगन, राजेश अग्रवाल, नरेश गेवाडिन, श्याम सुंदर अग्रवाल, रामविलास राठौर, परमेश्वर निर्मल, शकुंतला खरे ,किशन सोनी ,शाश्वत दीवान, नीता थवाईत ,दीपक गुप्ता, गुलशन सोनी, नरेंद्र शर्मा, दुर्गा कुर्रे,हरीश पांडे, नपा अध्यक्ष भगवान दास गढ़वाल, जय थवाईत, संजय अग्रवाल, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष संतोष शर्मा, चिंताराम राठौर, तिलोकचंद जयसवाल, रविंद्र शर्मा, शत्रुघ्न दास महंत, सुनील साधवानी, नवल सिंह, कुशल कश्यप, महेश्वर टंडन , दिवाकर राणा, हृदय प्रकाश मनोज तिवारी ,एवं कांग्रेस के अन्य प्रकोष्ठ के अध्यक्ष एवम सक्ति एवं जांजगीर चांपा जिले के कांग्रेस जन उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button