जिला कलेक्टर का निर्देश केवल कागजों तक सीमित , रेत माफियाओं पर कार्रवाई नही हो रहा बेखौफ अवैध रेत का धंधा चालू
जांजगीर चांपा- जिले के कलेक्टर ने एक निर्देश जारी किया था जिसमे रेत सहित खनिजों के समस्त प्रकार के अवैध भंडारण , परिवहन, करने वालो के खिलाफ कार्रवाई संबंधित विभाग द्वारा की जायेगी पर आदेश जारी होने के बाद कुछ जगहों पर रेत माफिया के खिलाफ कार्रवाई हो सकी है जब की पुरे जांजगीर चांपा जिले मे रेत माफिया सक्रिय होकर रेत का अवैध उत्खनन के साथ भंडारण करने का काम कर रहे है वही बम्हनीडीह हसदेव नदी से दिन रात बम्हनीडीह के अज्ञात रेत माफिया रेत निकाल कर भंडारण और परिवहन कर रहे है जिस पर रोक लगाने मे प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी के हाथ पांव फूल रहे है वही कुछ लोगो का आरोप है की बम्हनीडीह के रेत माफियाओं के द्वारा संबंधित विभाग के लोगों से मैनेज किया जा रहा है ऐसा आरोप लग रहा है जिसके चलते कोई भी इन रेत माफियाओं के इस अवैध कारोबार पर रोक लगाने रूचि नही दिखा रहा है।
यह है जांजगीर चांपा जिले के कलेक्टर का आदेश
कलेक्टर के निर्देश पर खनिज साधन विभाग से जारी निर्देशानुसार जिले में खनिज रेत सहित समस्त प्रकार के खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन, भण्डारण पर प्रभावी नियंत्रण एवं दोषियों के विरूद्ध ठोस कार्यवाही की जावेगी। शासन से प्राप्त निर्देशानुसार अब कोई भी वाहन या व्यक्ति, खनिजों का अवैध उत्खनन, परिवहन, भण्डारण करने में निरंतर संलिप्त रहता है एवं पुनरावृत्ति की दशा में उनके विरूद्ध खान और खनिज (विकास और विनियमन) अधिनियम, 1957 की धारा 21 के तहत् प्रकरण सिविल न्यायालय में दर्ज किया जावेगा। जिसमें अधिकतम दण्ड जैसे – 05 वर्ष / 2 वर्ष का कारावास एवं अर्थदण्ड रूपये पांच लाख तथा प्रत्येक दिन के लिये अर्थदण्ड पचास हजार रूपये जुर्माना किया जा सकेगा पर इस आदेश जारी होने के बाद भी रेत माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई नही हो रही है।
जे सी बी ट्रैक्टर से रात दिन हो रही हसदेव नदी से अवैध उत्खनन
बम्हनीडीह हसदेव नदी से रेत माफिया दिन रात उत्खनन कर रेत निकाल रहे है। जब की ट्रैक्टर का उपयोग कृषि कार्य के लिए होता है पर यहां तो रेत माफिया परिवहन निगम कानून की धज्जियां उड़ाते हुए ट्रैक्टर से रेत निकालने का काम कर रहे है वही संबंधित जिम्मेदार विभाग रेत माफिया पर मेहरबान बना हुआ है।
वर्जन
बहुत जल्द टीम भेज कर अवैध रेत उत्खनन करने वालो के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी ऐसा संबंधित अधिकारी कहते आ रहे हैं लेकिन कार्रवाई होने में विलंभ क्यो हो रहा है यह समझ से परेय है।
हेमंत चेरपा
जिला खनिज अधिकारी जांजगीर चांपा