जांजगीर चाम्पा

मान. केबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन जी का जांजगीर चाम्पा जिले में प्रथम आगमन पर भव्य स्वागत किया – अमर सुल्तानिया

जांजगीर-चांपा – छ.ग. राज्य के केबिनेट मंत्री कोरबा विधानसभा के विधायक श्री लखनलाल देवांगन जी के जांजगीर चाम्पा जिले में प्रथम आगमन पर नेता जी चौक स्थित अमर सुल्तानिया जी के नेतृत्व में उनके ऑफिस के पास गजमाला से भव्य स्वागत किया गया, आतिशबाजी की गई एवं मिठाईंया वितरण किया गया। इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष अमर सुल्तानिया जी ने कहा कि जांजगीर चाम्पा जिले से केबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन जी का पुराना संबंध है, एवं जांजगीर चाम्पा जिले से आत्मीय लगाव रहा है भारतीय जनता पार्टी ने नये चेहरे को मंत्री बनाकर कार्यकर्ताओं में एक नया उत्साह भरा है, आने वाले समय में भारतीय जनता पार्टी मजबूती से छत्तीसगढ़ के विकास में अपनी महती भूमिका निभायेगी, मान. केबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन जी का स्वागत ढोलताशे, गजमाला पहनाकर, फूलों की वर्षा कर, मिठाई खिलाकर, साल श्री फल से सभी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया गया।मान. केबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि राष्ट्रीय नेतृत्व एवं प्रदेश नेतृत्व ने मुझे केबिनेट मंत्री बनाकर मंत्री जैसे महती जिम्मेदारी दी उसके लिए धन्यवाद ज्ञापित करता हॅू, साथ ही छत्तीसगढ़ को हमने बनाया है, हम ही सवारेंगें। छ.ग. की जनता भष्ट्राचार से तंग हो चुकी है, लूटमार से त्रस्त आ गई थी, आने वाले समय में छत्तीसगढ़ में अमन चैन का शासन दिखेगा। छ.ग. को खुशहाल और समृद्ध बनाने का काम हम सभी करेंगे साथ ही जांजगीर चाम्पा जिले में सभी कार्यकर्ताओं द्वारा किये गयंे आत्मीय स्वागत का आभार व्यक्त किया।स्वागत में हितेश यादव, जितेन्द्र खाण्डे, सुधीर अग्रवाल, प्रफुल तिवारी, संतोष लहरे, सुनील पाण्डेय, साकेत तिवारी, भुपेन्द्र साहू, रामलल्ला सिंह, सुधीर झाझड़िया, वृन्दावन सिंह, आशीष गोयल, संतोष राठौर, दिनेश राठौर, बद्री केशरवानी, हितेश साहू, रमाकंात राजवाड़े, श्रीमती अनुराधा शुक्ला, श्रीमती प्रमिला कश्यप, हेमलता राठौर, श्रीमती उमा सोनी, श्रीमती पूजा राठौर, लोकेश शुक्ला, रमेश सोनवानी, रवि पाण्डेय, संजय राठौर, भीमबली नायक, बलराम पाण्डेय, संदीप पाण्डेय, अनुराग केशरवानी, शैल राठौर, मयंक परमहंस, अरविंद साहू, डकेशवर यादव,आशुतोष केशरवानी, भोजराम साहू, प्रीतम दास, मनीराम कश्यप, नरेन्द्र सिंग राठौर, हेमंत गिर गोस्वामी, दुर्गा पटेल, केदार श्रीवास, अभिषेक गोस्वामी, अमन राठौर, आयुष राठौर, सागर राठौर, शिव राठौर, योगेश राठौर, शुभम यादव, सिब्बू राठौर, निखिल यादव, विवेक पटेल, सूरज यादव, नमन यादव, मयंक राठौर, गनेश बरेठ, बजरंग यादव, सचिन, छोटू, मनीष यादव, सूरज यादव, आकाश लाठिया, संदीप मसीह, सुनील जायसवाल, रमेश यादव, भरत वस्त्रकार, दादू वस्त्रकार, अनिल जायसवाल, जग्गू लाठिया, दीपक महेरा, पप्पू, प्रकाश लाठिया, मनोज वस्त्रकार, राधेश्याम यादव, आकाश यादव, प्रदीप रात्रे, सूरज यादव, राजकुमार सोनवानी, गौतम तिवारी, संदीप रात्रे सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button