भाजपा ने स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के तहत गणेश बंद तालाब परिसर के मंदिरों में की साफ-सफाई
सक्ती – बीजेपी द्वारा प्रधानमंत्री के आह्वान पर एवं जिलाध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा के निर्देशानुसार 14 जनवरी से 22 जनवरी तक मंदिर और तीर्थ स्थलों के साफ सफाई का अभियान चला रही है, इसी अनुरूप जिले भर में विभिन्न धार्मिक स्थानों में स्वच्छता अभियान चलाकर श्रमदान किया जा रहा है। इसी क्रम में जिला भाजपा अध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा सहित सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों ने स्वच्छता अभियान के तहत गणेश बंद तालाब स्थित धार्मिक स्थल मंदिर परिसर में साफ-सफाई किया जिसमें भाजपा के सभी सदस्यों ने स्वच्छता अभियान में भाग लिया। जिला अध्यक्ष कृष्णकांत चन्द्रा ने कहा कि हम जहां भी रहते हैं उसके आस-पास को स्वच्छ एवं साफ बनाये रखे और समय-समय पर स्वच्छता अभियान चलाते रहें ताकि लोगों में जागरूकता आये और वह भी अपने आसपास के परिवेश को साफ सुथरा रख सके और पर्यावरण को साफ सुथरा रखने में अपना योगदान प्रदान करें सके उन्होंने कहा कि स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत हमने कई जगह साफ-सफाई की है जिसके तहत मंदिरों में और सार्वजनिक जगह पर भी यह कार्य किया गया है। इस दौरान स्वच्छ भारत अभियान प्रदेश कार्य समिति सदस्य दीपक गुप्ता, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रामावतार अग्रवाल, नगर पालिका परिषद के नेता प्रतिपक्ष धनंजय नामदेव, नंदकिशोर तंबोली, लक्ष्मी सोनी, उदय वर्मा, दादू केवट, भुनेश्वर यादव, मनोज सिसोदिया,राजेंद्र राठौर अभिषेक बंसल, मनोज सोनी एवं नगर पालिका परिषद के कर्मचारी उपस्थित रहे।