सक्ती-

नगर पालिका परिषद में 10 मार्च को महतारी वंदन योजना के तहत निकाय क्षेत्रांतर्गत महतारी वंदन सम्मेलन का आयोजन किया गया

IMG 20240310 WA0060 Console Corptech

सक्ति – नगर पालिका परिषद सक्ती में दिनांक 10 मार्च को महतारी वंदन योजना के तहत निकाय क्षेत्रान्तर्गत महतारी वंदन सम्मेलन का आयोजन प्रातः 10ः00 बजे से सामुदायिक भवन सक्ती में किया गया। जिसमें 01 मार्च 2024 से योजना को लागू करते हुए 21 वर्ष से अधिक आयु की पात्र विवाहित महिलाओं को रू 1000/- की मासिक वित्तीय सहायता दी गई। प्रथम बार इस योजना से हितग्राहियों को दिनांक 10 मार्च को प्रथम सहायता राशि दिया दिया गया। माननीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा डीबीटी के माध्यम से महिलाओं के खाते में सीधे राशि ट्रांसफर किया गया। उक्त कार्यक्रम में माननीय प्रधानमंत्री महोदय जी द्वारा राज्य मुख्यालय, जिला मुख्यालय, ब्लाॅक मुख्यालय एवं नगरीय निकायों में आयोजित होने वाले ार्यक्रमों से सीधे आॅनलाईन जुड़कर संबोधित किया गया, जिसका प्रदर्शन एलईडी एवं एलईडी बस के माध्यम से आमजनों को दिखाया गया।उक्त अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुषमा दादू जायसवाल, नगरपालिका नेता प्रतिपक्ष धनंजय नामदेव जनपद अध्यक्ष राजेश राठौर , अनूप अग्रवाल, संजय रामचंद्र, रामअवतार अग्रवाल, चितरंजन पटेल, पार्षद गजेंद्र यदय पार्षद विजय लखन देवांगन सरला निराला , रामनरेश यादव,जिला पंचायत सदस्य विद्या सिदार टिकेश्वर गबेल, चितरंजन पटेल, मांगेराम अग्रवाल दीपक गुप्ता अमन डालमिया , लखन नामदेव, चिराग अग्रवाल, आदित्य अग्रवाल, , प्रमेंद्र सिंह ठाकुर, दादूराम केंवट, रोशन राठौर, सूरज कुमार देवांगन, चेतन साहू, गौतम शर्मा उपस्थित थे, जिनका स्वागत महिला एवं बाल विकास के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कलेक्टर महोदया नुपूर राशि पन्ना एवम जनप्रतिनिधियो के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर एवं छत्तीसगढ़ महतारी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।उक्त कार्यक्रम में भारी संख्या में सक्ती जिले की महिलाएं, महिला एवं बाल विकास के कर्मचारीगण, नगर के गणमान्य नागरिक, स्वसहायता समूहों के सदस्य, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, नगर पालिका कर्मचारीगण एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी/कर्मचारी/ पदाधिकारीगण उपस्थित थे। निकाय द्वारा कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए निकाय क्षेत्र में व्यापक प्रचार प्रसार किया था ताकि महिलाओं एवं आमजनों को योजना का लाभ मिल सके। महिलाओं के खाते में राशि आने से उन्होंने माननीय प्रधानमंत्री जी एवं माननीय मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में पुष्पा यादव के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया तथा महिला एवं बाल विकास, नगर पालिका के स्वच्छता दीदीयों तथा बालक बालिकाओं के द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती भावना नेताम के द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में महिला एवं बाल विकास के अधिकारी/कर्मचारी तथा नगर पालिका के अधिकारी/कर्मचारियों का योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button