जांजगीर चाम्पा

जिले मे हो रही सड़क दुर्घटनाओ पर अंकुश लगाने एवं यातायात सम्बन्धी आवश्यक कदम उठाने भाजपा नेता मिले यातायात प्रभारी से दिया आवश्यक सुझाव

जांजगीर-चांपा – क्षेत्र मे लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओ से जन जीवन अस्त व्यस्त है उक्त समस्याओ को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष गुलाब चंदेल व सोशल मीडिया प्रदेश प्रभारी प्रशांत सिंह ठाकुर ने यातायात प्रभारी से मिलकर कहा कि पकरिया झूलन व मुलमूला से गुजरने वाली रोड पर गति अवरोधक तय मापदंड के अनुसार नही बना है उसके लिए वहां आने वाले वाहन की सुविधा के लिए संकेतक और रेडियम लगाए जाना चाहिए प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री सड़क पर चलने वाली भारी भरकम ओव्हरलोडेड वाहनो से सड़को का नुकसान एवं दुर्घटना की आशंका बनी रहती है इसका कारण रेत परिवहन व कोयला परिवहन की गाड़ीया है जिस पर तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए।राष्ट्रीय राजमार्ग के प्रमुख चौराहे जहां आए दिन दुर्घटनाए होती रहती है जिससे आमजन मवेशी जानवर आदि का जीवन खतरे मे पड़ गया है यह देखा गया है कि सड़को के सोल्डर में बड़े बड़े गड्ढे हो गए है इनकी मरम्मत के सम्बन्ध मे आवश्यक कदम उठाए जाने चाहिए जिला मुख्यालय जांजगीर की प्रमुख सड़के नैला रेलवे-स्टेशन रोड लिंक रोड केरा रोड जिला पंचायत जैसे रोड में शाम होते ही स्टंटबाज बाइकर्स के कारण प्रतिदिन दुर्घटनाओ में बढ़ोतरी देखी गई है साथ ही इनके द्वारा प्रेशर हार्न एवं साइलेंसर मे फटाकेनूमा आवाज के कारण वहां के रहवासी व गुजरने वाले राहगीरो को परेशानी का सामना करना पड़ता है इस सम्बन्ध मे जिला यातायात द्वारा आवश्यक कार्रवाई प्रारंभ कर दिया है जिस पर भाजपा जिलाध्यक्ष गुलाब चंदेल ने प्रसन्नता व्यक्त की है उनके साथ मे जितेंद्र देवांगन पंकज अग्रवाल अभिमन्यु राठौर अनुराग तिवारी राहुल सेन सुदीप उपाध्याय चन्द्रकांत रात्रे गेंदराम कुर्रै सूर्यकांत सिंह शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button