नवीन कानून के संबंध में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
जांजगीर-चांपा – जिला प्रशासन एवं जिला पुलिस बल द्वारा नवीन कानून के संबंध में दिनांक 25/6/2024 दिन मंगलवार जांजगीर जिला पंचायत आडिटोरियम हाल में शाम 4 बजे से शाम 6 बजे तक नवीन कानून के संबंध में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है जिसमें मीडिया के सभी बंधुगण को सादर आमंत्रित किया गया है मुख्य अतिथि श्रीमती कमलेश जांगड़े सांसद जांजगीर-चांपा लोकसभा, अध्यक्षता विधायक व्यास नारायण कश्यप जांजगीर-चांपा, विशिष्ट अतिथि श्रीमती शेष राज हरवंश पामगढ़ विधायक, राघवेंद्र सिंह विधायक अकलतरा, नारायण चंदेल पुर्व नेताप्रतिपक्ष छत्तीसगढ़ विधानसभा,सौरभ सिंह पुर्व विधायक अकलतरा, श्रीमती यनिता यशवंत चंन्द्रा अध्यक्ष जिला पंचायत जांजगीर-चांपा, भगवान दास गढ़ेवाल अध्यक्ष नगरपालिका परिषद जांजगीर नैला,जय थवाईत अध्यक्ष नगरपालिका परिषद चांपा एवं राघवेंद्र प्रताप सिंह उपाध्याय जिला पंचायत जांजगीर-चांपा की गरिमामयी उपस्थित में आयोजित होगा इस कार्यक्रम में सभी को सादर आमंत्रित किया गया है।