सक्ती-

सक्ती रेल्वे स्टेशन पर विभिन्न रेलगाड़ियो के स्टापेज, भारत सरकार रेलमंत्री अश्ववनी वैष्णव से क्षेत्र वासियों की ओर से मांग रखी : सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े

img 20240628 wa00205612673791146396032 Console Corptech

सक्ती – लोकसभा जांजगीर चांपा की सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े ने भारत सरकार में रेलमंत्री माननीय अश्वनी वैष्णव जी से सौजन्य भेंट कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त की।
साथ ही सक्ति रेलवे स्टेशन पर निम्नलिखित रेलगाड़ियों के स्टॉपेज हेतु पत्र देकर क्षेत्रवासियों की ओर से माँग रखी.
1- आजाद हिन्द एक्सप्रेस (हावड़ा से पुणे) अप 12129. डाऊन 12130 को सक्ति रेलवे स्टेशन पर ठहराव ।
2- गोंडवाना एक्सप्रेस (दिल्ली से रायगढ़) अप 12410, डाऊन 12409 को सक्ति रेलवे स्टेशन पर ठहराव।
3- पुणे हटिया एक्सप्रेस (हटिया से पुणे) अप 22846, डाऊन 22845 को संक्ति रेलवे स्टेशन पर ठहराव ।
4- सक्ती रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म न. 1 और 2 पर टिनशेड और स्वचालित सीढ़ी (एक्सीलेटर) एवं लिफ्ट लगाने का निमार्ण कार्य।
5- सक्ति रेलवे स्टेशन पर लोडिंग अनलोडिंग हेतु पार्सल कार्यालय संचालित किया जाए।
6- सक्ति रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा हेतु जी.आर.पी. की सुविधा शुरु किया जाए।
7- सक्ति रेलवे स्टेशन को अमृत योजना से जोड़कर उसका सौंदर्यीकरण कर विकसित किया जाए।
साथ ही बाराद्वार रेलवे स्टेशन में भी रेलगाड़ी के ठहराव हेतु पत्र सौंपा ट्रेन संख्या-
1- (अप 13288-डाउन 13287),साऊथ बिहार एक्सप्रेस (दुर्ग से राजेन्द्र नगर)
2-(अप 20808- डाउन 20808),हीराकुड़ एक्सप्रेस (विशाखापट्टनम से अमृतसर)
सांसद बनते ही सक्ती में रेलवे स्टेशन का उन्नयन, अमृत योजना से जोड़ने एवम ट्रेनों के ठहराव हेतु क्षेत्र की मांग को रेल मंत्रालय तक पहुंचाने का कार्य किया जोउनकी सक्रियता को दर्शाता है।

img 20240628 wa00226869989520214373894 Console Corptech

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button