भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा ने अवैध रूप से रेत उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने एवं रेत उत्खनन को तुरंत बंद करवाने करी मांग
सक्ती- भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा ने सक्ती कलेक्टर से अवैध रेत खनन पर रोक लगाने मांग करी है। जिला कलेक्टर को दिए अपने पत्र में जिलाध्यक्ष चंद्रा ने कहा कि मिरौनी बैराज के आसपास महानदी में पोकलेन मशीन से अवैध रूप से रेत उत्खनन कर हाईवा एवं ट्रैक्टर से भारी पैमाने में रेत का परिवहन किया जा रहा है. वहां से अधिक रेत निकल जाने पर बैराज के अधोसंरचना को खतरा हो सकता है। महानदी के आसपास ग्राम डोटमा, बसंतपुर, करही आदि ग्रामो से रेत निकालकर ट्रैक्टर से अवैध परिवहन एवं भण्डारण भी किया जा रहा है महानदी से निकाली गई रेत को सक्ती जिले के सीमावर्ती जिला सारंगढ़ में अवैध रूप से परिवहन कर, भण्डारण कर बेचा जा रहा है। सक्ती जिले की नदियां महानदी, हसदेव, बोराई, सोन नदी, लात नदी एवं मांड नदी से अवैध रूप से रेत उत्खनन कर अवैध परिवहन एवं भण्डारण किया जा रहा है।अतः नदियों में हो रहे अवैध उत्खनन को तुरंत बद करवाने एवं रेत उत्खनन्, परिवहन एवं भण्डारण करने वालो के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग रखी है।