जांजगीर चाम्पा

लक्ष्मनेश्वर महाविद्यालय में युवा दिवस का भब्य आयोजन –

( यदि छै घंटे पढ़ाई नहीं कर सकते तो आठ घंटे मजदुरी के लिए तैयार रहें )

img 20250114 wa01336079783377412553457 Console Corptech



             डॉ. जी. सी. भारद्वाज
शासकीय लक्ष्मनेश्वर महाविद्यालय खरौद, जिला जांजगीर चाम्पा

जांजगीर-चांपा – छत्तीसगढ़ में गत दिवस राष्ट्रीय युवा दिवस का गरिमामय आयोजन हुआ. सर्वप्रथम विद्या के इस पावन मंदिर में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जी. सी. भारद्वाज और प्रो. जी. एन. भतपरे के पूजा अर्चना के बाद छात्राओं के द्वारा सरस्वती वंदना फिर स्वागत गान और नृत्य की गरिमामय प्रस्तुति दी गई. फिर प्रो. जी. एन. भतपरे द्वारा युवाओं  को प्रेरित करने लक्ष्य गान और सद्भावना गीत प्रस्तुत किया गया. तत्पश्चात महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जी. सी. भारद्वाज ने युवा दिवस की औचित्य पर अपनी सारगर्भित ब्याख्यान्न देते हुए स्वामी विवेकानंद के जीवन दर्शन पर लोगों का ध्यान आकृष्ठ किया. उन्होंने छात्रों को कहा कि यदि अपने लिए छै घंटे पढ़ाई करने से परहेज करते हो तो आठ घंटे दूसरे के लिए मजदूरी करने को तैयार रहो   फिर मुख्य अभ्यागत बृजेश सिंह क्षत्रिय अपर कलेक्टर एवं नगर निगम आयुक्त रायगढ़ द्वारा छात्रों को केरियर मार्गदर्शन और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी और साक्षातकार के ट्रिप्स दिए गए. इस दौरान छात्र छात्राओं ने आवश्यक प्रश्न भी किये. इस मौके पर महाविद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी प्रो. आर. के. सिंह कवर, प्रो. ए. के. नेताम, प्रो. रमेन्द्र लहरे, प्रो. चंद्रभान सिंह, प्रो. अजय कवर प्रो. मन्दाकिनी, प्रो. शानू अग्रवाल, प्रो. अश्वनी केशरवानी, प्रो. विकास दुबे, डॉ. गायत्री गोयल, प्रो. बलराम, प्रो. लीलाधर, सत्यप्रकाश और महाविद्यालय के अधिकारी कर्मचारी सहित अजीम प्रेम जी फाउंडेशन से मनीष गुप्ता और अरशद रफ़ी के अतिरिक्त केरा प्राथमिक शाला से चंद्र शेखर देवांगन और अमित शुक्ला तथा मुड़पार् स्कूल से ईश्वर शामिल रहे. इस गरिमामयी कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र छात्राओं सहित सरस्वती शिशु मंदिर और शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल के छात्र छात्राएं भी शामिल रहे.
सांस्कृतिक कार्यक्रम की छटा बिखेरने वालों में कुमारी शावली निराला, चांदनी साहू, पूजा साहू, आरती खुटे, मीना देवांगन, मुस्कान काटले, यशवंत, नारायण सिंह, समीर, तुलेश्वर और संदीप पटेल शामिल रहे।

img 20250114 wa01351743191085849493417 Console Corptech
img 20250114 wa01372841934881903060714 Console Corptech

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button