जांजगीर चाम्पा

मेसर्स चंद्रा कृषि केन्द्र, नक्टीडीह में जिला स्तरीय निरीक्षण दल द्वारा 18 बोरी यूरिया जप्त

जांजगीर-चांपा // जिला कलेक्टर आकाश छिकारा के निर्देशानुसार  ललित मोहन भगत, उप संचालक कृषि के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय उर्वरक निगरानी दल एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी विकासखण्ड बम्हनीडीह के द्वारा जिले के कृषकों को सुगमता पूर्वक गुणवत्तायुक्त कृषि आदान उर्वरक उपलब्ध हो इस हेतु निरीक्षण दल द्वारा लगातार जिले में उर्वरक विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों का सघन जांच किया जा रहा है जिसमें दिनांक 13.03.2025 को विकासखण्ड बम्हनीडीह में ग्राम नक्टीडीह में कृषको को अधिक मुल्य पर उर्वरक विक्रय की शिकायत स्थानीय समाचार पत्रों में प्रकाशित हुआ था जिसके तारतम्य में मेसर्स चंद्रा कृषि केन्द्र,  में जांच किया गया। मौके पर चंद्रा कृषि केन्द्र नक्टीडीह में गोदाम में यूरिया नहीं पाया गया किंतु संबंधित के घर में  18 बोरी यूरिया भण्डारित पाया गया। भण्डारित यूरिया को तत्काल विक्रय पर प्रतिबंध लगाते हुए जप्ती की कार्यवाही एवं जप्त यूरिया खाद को तीन स्थानीय गवाहों के समक्ष संबंधित मेसर्स को यूरिया को सुपुर्द किया गया। अपने घर में ही 18 बोरी यूरिया का भण्डारण पाया गया है। भण्डारित यूरिया का वैद्य दस्तावेज प्रस्तुत नही करने के कारण विक्रय पर प्रतिबंध लगाते हुए जप्ती की कार्यवाही किया गया एवं संबंधित मेसर्स को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। वर्तमान में सेवा सहकारी समिति करनौद में 500 बोरी यूरिया की उपलब्धता है जिसे किसान उचित मूल्य पर क्रय कर अपने खेती में उपयोग कर सकते है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button