सक्ती-
सक्ती नगर में आज सुबह 11.45 बजे से राजा सुरेन्द्र बहादुर सिंह जी का पार्थिव शरीर का शव यात्रा निकाली जाएगी : राजा धर्मेंद्र सिंह

सक्ती // बड़े दुख के साथ आप सभी को सूचित करना पढ़ रहा है कि मेरे पूज्य पिता श्री राजा सुरेंद्र बहादुर सिंह जी (पूर्व कैबिनेट मंत्री) का आकस्मिक निधन दिनांक 29/4/25 को हो गया है उनका आज दिनांक 30/4/25 को शव यात्रा सक्ती पीला महल से 11:45 सुबह निकल कर हरि गुजर मठ से माहामाया मंदिर से सक्ती की जनता के दर्शनार्थ अग्रसेन चौक होते हुए गौरव पथ रोड, कॉलज रोड से गुजरते हुए बँधवा तालाब के पास स्थित राजमहल मुक्तिधाम में अंतेष्ठि एवं मुखाग्नि की जायेगी।

