जांजगीर चाम्पा

सुशासन तिहार में वीरेंद्र कश्यप  की राशन कार्ड त्रुटि का हुआ त्वरित निराकरण

जांजगीर-चांपा 14 मई 2025// मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के मंशानुरूप सुशासन तिहार के तहत समाधान शिविर में आमजनों की समस्याओं का त्वरित समाधान हो रहा है, सुशासन तिहार के तहत आयोजित समाधान शिविरों में पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ सरल, पारदर्शी एवं त्वरित रूप से प्रदान किया जा रहा है। इसी क्रम में ग्राम कुटरा निवासी श्री वीरेंद्र कश्यप ने सुशासन तिहार के तहत जनपद पंचायत नवागढ़ के ग्राम कुटरा में आयोजित समाधान शिविर में अपनी राशन कार्ड में त्रुटि सुधार हेतु आवेदन प्रस्तुत किया। समाधान शिविर में श्री वीरेंद्र कश्यप की राशन कार्ड संबंधी समस्या का त्वरित निराकरण किया गया। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का आभार जताया और कहा कि सुशासन तिहार बहुत ही अच्छी पहल है इसके माध्यम से आमजन अपनी मांग एवं समस्याओं से संबंधित आवेदन कर समाधान पा रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button