जांजगीर चाम्पा

बाढ़, प्राकृतिक आपदा से बचाव एवं राहत व्यवस्था के संबंध में बैठक संपन्न

अपर कलेक्टर ने सावधानी एवं बचाव संबंधी दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

Screenshot 20230615 151041 Console Corptech



जांजगीर-चांपा 15 जून 2023/ कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन में आगामी मानसून को देखते हुए अपर कलेक्टर एस पी वैद्य की अध्यक्षता में मानसून पूर्व आयोजित बाढ़, प्राकृतिक आपदा से बचाव एवं राहत व्यवस्था करने के संबंध में जिला कार्यालय जांजगीर के सभाकक्ष में बैठक संपन्न हुई। बैठक में अपर कलेक्टर ने प्राकृतिक आपदा से बचाव एवं राहत व्यवस्था करने के संबंध में संबंधित अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की और किसी भी प्रकार की जनधन की हानि ना हो, इस संबंध में आवश्यक सतर्कता बरतने हेतु पूर्व तैयारी किए जाने के निर्देश दिए। बैठक में जिला स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित करने के निर्देश दिए गए। अपर कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग को निर्देशित कर कहा गया है कि वे सड़कों , नालों के पुल पुलियों की मरम्मत का कार्य आवश्यकता अनुसार मानसून पूर्व करें। बाढ़ की स्थिति में पुल पुलिया रपटों के ऊपर पानी बहने की स्थिति में कोई भी व्यक्ति बहते हुए पानी के ऊपर पार ना करें इस पर रोक लगाने के लिए आवश्यक की नियुक्ति और आवश्यक सांकेतिक चिन्ह लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने जल संसाधन विभाग को बाढ़ की स्थिति को कम करने एवं जन धन की क्षति न हो इसके लिए बांध से पानी छोड़ने की सूचना 12 घंटे पूर्व जिला बाढ़ नियंत्रण एवं संबंधित जिले के अधिकारियों अनुविभागीय अधिकारी एवं तहसीलदार को देने के निर्देश दिए गए। उन्होंने वर्षा ऋतु में तेज हवाओं, अतिवृष्टि के कारण तार का टूटना पोल का गिरना आदि की संभावना बनी रहती है। कोई अप्रिय घटना ना हो इस हेतु आवश्यक व्यवस्था करने दल गठित करने, पेड़ों की छटाई का कार्य मानसून पूर्व करने निर्देश विद्युत विभाग को दिए गए हैं। अपर कलेक्टर ने सभी एसडीएम, तहसीलदार को अतिवृष्टि एवं बाढ़ से बचाव राहत व्यवस्था हेतु प्रभावित होने वाले ग्रामों की जानकारी स्वयं सेवी संगठन, बचाव दल का गठन, एवं नाव तैराको की उपलब्धता, राहत शिविर स्थल, प्रभावित के लिए भोजन एवं पेयजल की व्यवस्था, चिकित्सा दल व्यवस्था, आवागमन के साधन की व्यवस्था, विद्युत की व्यवस्था, कुआं हैंडपंपों की स्वच्छ पानी हेतु क्लीचिंग पाउडर का उपयोग, तहसील मुख्यालय में कंट्रोल रूम की स्थापना करने, शांति एवं आवश्यक व्यवस्था हेतु पुलिस दल का गठन करने के निर्देश दिए। अपर कलेक्टर ने संभावित बाढ़ प्रभावित ग्रामों में कुशल तैराकों की सूची नाम पता एवं मोबाइल नंबर सहित मानसून पूर्व उपलब्ध मोटर बोट, नाव का परीक्षण करने के निर्देश दिए। बैठक में एएसपी, सभी एसडीएम, तहसीलदार सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button