सक्ती-

पुलिस थाना डभरा क्षेत्र में अवैध शराब पर बड़ी कार्यवाही

02 प्रकरणों में कुल 35 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

img 20250522 wa03717861863870421682183 Console Corptech



सक्ती // जिले के पुलिस अधीक्षक  सुश्री अंकिता शर्मा के द्वारा जिले के थाना एवं चौकी क्षेत्र में लगातार प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देश दिये जा रहे है निर्देश के पालन में थाना प्रभारी निरीक्षक  कमल किशोर महतो के द्वारा लगातार अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही किया जा रहा है इसी क्रम मे दिनांक 22.05.2025 को  मुखबीर जरिए सुचना मिला कि एक व्यक्ति अपने कब्जे में बिक्री करने हेतु भारी मात्रा में अवैध कच्ची महुआ शराब रख कर परिवहन कर रहा है मुखबिर सुचना के बारे मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश यादव एवं एस.डी.ओ.पी. डभरा श्रीमती अंजली गुप्ता  को अवगत कराकर उनसे उचित दिशा निर्देश प्राप्त कर सूचना तस्दीक हेतु स्टाफ व गवाहो के साथ आरोपी स्वयं कुमार सारथी पिता रेशम लाल सारथी उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम साकिन बसंतपुर थाना डभरा जिला सक्ती को ग्राम डभरा नहर मंडी के पास घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किये एवं मौके पर तलाशी / बरामदगी पंचनामा तैयार कर आरोपी के कब्जे से एक प्लास्टिक पीला रंग की थैला में भरी 03 जरिकेन  मे 15 लीटर  हाथ भट्टी से बनी कच्ची महुआ शराब कीमती लगभग 1500 रू. कुल जुमला 1500 रु. को बरामद किया एवं आरोपी भीमाराम धोबी उर्फ गुड्डू बरेठ पिता फिर तू बरेठ उम्र 37 वर्ष ग्राम आवास प्लांट डभरा थाना डभरा के कब्जे से 04 प्लास्टिक के जरिकेन में भरा कुल 20 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती ₹2000 रुपया आरोपी के द्वारा जप्त शराब के संबंध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नही कर पाने पर शराब को जप्त कर अपराध क्रमांक 163/2025 , 164/20250धारा 34(2)आबकारी एक्ट के तहत अपराध कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी डभरा कमल किशोर महतो सउनि शंकर लाल साहू, प्रधान आरक्षक मिथुन सुल्तान आरक्षक ऐश्वर चंद्र, धनेश्वर दिवाकर, मिरीश साहू , महिला आरक्षक सविता भारद्वाज का योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button