सक्ती-

ज्ञानकुंज पब्लिक स्कूल में मनाया गया शाला प्रवेशोत्सव

शिक्षा से ही सफलता की हर मंजिल होती है हासिल,, अधिवक्ता चितरंजय सिंह

img 20250701 wa02988931026242482915035 Console Corptech



सक्ती // शिक्षा से ही जीवन में सफलता की हर मंजिल हासिल होती है, यह बात छत्तीसगढ़ अशासकीय विद्यालय प्रबंधक कल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष एवं उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय सिंह ने ज्ञान कुंज पब्लिक स्कूल सकरेली ब के शाला प्रवेशोत्सव के मुख्य अतिथि की आसंदी से बताते हुए कहा कि आज विद्यालय में शाला प्रवेशोत्सव के अवसर पर उपस्थित अभिभावकों से विद्यालय प्रबंधन के साथ मिलकर बच्चों के उज्जवल भविष्य निर्माण सुनिश्चित करें।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मंचासिन वास्तु विहार (सकरेली) के संचालक मनोज पटेल ने विद्यालय के साथ ही  विद्यार्थियों के उत्तरोत्तर प्रगति की कामना करते हुए आयोजन को तारीफ ए काबिल बताया।कार्यक्रम का सफल संचालन ज्ञान कुंज के संचालक दुलीचंद साहू ने किया तो वहीं आभार प्रदर्शन करते हुए विद्यालय के प्राचार्य श्री वैष्णव ने कार्यक्रम समापन की घोषणा की।इन पलों कार्यक्रम की शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं अभ्यगतों ने विद्यादायिनी मां सरस्वती के मूर्ति पूजन व दीप प्रज्वलित कर किया गया। पश्चात विद्यालय प्रवेश द्वार में मुख्य अतिथि ने फीता काटने के बाद नवप्रवेशी विद्यार्थियों को तिलक लगा कर मिठाई खिलाया, तब कक्षा में प्रवेश दिया गया। इस अवसर पर विगत कार्यकाल में प्रत्येक कक्षा में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया ।
आज प्रवेशोत्सव के अवसर पर विद्यालय परिवार के शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ ही अभिभावकों की भारी उपस्थिति रही।

img 20250701 wa02994487287812900699503 Console Corptech

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button