जांजगीर चाम्पा

जांजगीर नगर में हुआ सोलर पैनल का इंस्टॉलेशन

जांजगीर-चांपा // जांजगीर नगर के शिवराम आशीर्वाद कालोनी में हेमंत राठौर के निवास में प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना से पांच किलोवॉट , सतविंदर सिंह भाटिया शारदा चौक  के ट्रैक्टर एजेंसी में दस किलो वाट कमर्शियल  सोलर पैनल  शारदा कंस्ट्रक्शन द्वारा इंस्टॉल किया गया दिनोदिन सोलर ऊर्जा के प्रति जागरूकता और उत्सुकता बढ़ रही है सोलर से बिजली उत्पादन केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण कार्य योजना है सोलर से बिजली उत्पादन में बढ़ोत्तरी से ताप विद्युत संयंत्रों पर निर्भरता घटेगी जिससे ताप संयंत्रों से उत्सर्जित होने वाली कार्बन डाइ ऑक्साइड में कमी आएगी पर्यावरण शुद्ध होगा इस योजना को प्रोत्साहित करने हेतु केंद्र सरकार पहले ही तीन किलोवॉट के सोलर पैनल इंस्टॉल करने के लिए 78 हजार की सब्सिडी ग्राहकों को दे रही थी, वर्तमान में राज्य सरकार ने भी 25 अप्रैल से सिंक्रोनाइज हुए पैनल पर 30 हजार सब्सिडी का आदेश जारी किया है जिससे सोलर पैनल स्थापित कराने वाले ग्राहकों को दोहरा लाभ मिल रहा है बिजली बिल से राहत और कम खर्चे में सोलर पैनल का इंस्टॉलेशन  हो रहा , सीएसपीडीशियल के ए सी अमर चौधरी ने बताया कि जिले में सोलर पैनल इंस्टॉलेशन को बढ़ाने  हेतु विद्युत विभाग के अधिकारीयो और अधिकृत वेंडरो की संयुक्त मीटिंग लेकर उनको मार्गदर्शन दिया गया है अधिक्षण यंत्री ए के भारद्वाज ने कहा कि पीएम सूर्य घर योजना का लाभ लेकर ग्राहक स्वय बिजली उत्पादन कर रहे है और बिजली बिल के खर्चे से निजात पा रहे है , नगर में इंस्टॉल दोनों कनेक्शन का सिंक्रोनाइज  एई सौरभ कश्यप  और उसके टीम ने किया।

img 20250711 wa03792433554856542591769 Console Corptech

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button