जांजगीर चाम्पा

आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए शहरी क्षेत्रों में महाअभियान 23 जून से

कलेक्टर ने नागरिकों से आयुष्मान कार्ड बनवाने की अपील की

जांजगीर-चांपा 22 जून 2023/ कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन में जनसामान्य के स्वास्थ्य का जतन करते हुए जिले में आयुष्मान कार्ड बनवाने का कार्य तेजी से चल रहा है। जिले में जनसामान्य को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनवाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। ज़िले के सभी नगरीय निकायों में इस हेतु 23 जून से 28 जून तक शिविर आयोजित किया जा रहे है। जिले में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए ज़िले के शहरी क्षेत्रों में महाअभियान चलाया जा रहा है। कलेक्टर ने सभी नागरिकों से आयुष्मान कार्ड बनावाने की अपील की है। ई-जिला प्रबंधक सुनील कुमार साहू ने बताया कि ज़िले के समस्त 9 नगरीय निकायों में सीएससी के ऑपरेटर के माध्यम से 23 जून 2023 से 28 जून 2023 तक शिविर लगाया जा रहा है। जिसमे शहरी क्षेत्र के हितग्राही अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। इस हेतु यदि जिन नागरिकों के आयुष्मान कार्ड इसलिए नहीं बन पा रहे हैं, कि उनका आधार अपडेशन नहीं है तो शासन द्वारा संचालित समस्त आधार केन्द्रों में सर्वप्रथम आधार बायोमेट्रिक अपडेट करवा कर आयुष्मान कार्ड पंजीयन करवा सकते हैं। जिले के 68 आधार सेवा केन्द्रों में आधार अपडेशन का कार्य किया जा रहा है।उल्लेखनीय है कि परिवार के सभी सदस्यों का अलग-अलग आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा। आयुष्मान जन आरोग्य योजना अंतर्गत पात्र बीपीएल परिवारों को 5 लाख रूपए एवं शेष परिवार अर्थात एपीएल परिवारों को डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत 50 हजार रूपए तक का लाभ योजना के दिशा-निर्देशानुसार योजनांतर्गत पंजीकृत किसी भी शासकीय एवं निजी चिकित्सालय में आयुष्मान कार्ड द्वारा निःशुल्क ईलाज का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के अंतर्गत अन्य अतिरिक्त गंभीर बीमारी हेतु मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता अंतर्गत 20 लाख रूपए तक स्वास्थ्य सहायता प्रदान किया जा रहा है। मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत लाभ प्राप्त करने हेतु आयुष्मान कार्ड अनिवार्य है।

Related Articles

Leave a Reply

Check Also
Close
Back to top button