सक्ती-

दृष्टिबाधित विद्यालय में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों के स्मरण का पर्व है स्वतंत्रता दिवस… अधिवक्ता चितरंजय पटेल

सक्ती // स्वतंत्रता दिवस आजादी के आंदोलन में बलिदान होने वाले अमर शहीदों के स्मरण का पर्व है, यह बात कहते हुए दृष्टि बाधित विशेष विद्यालय जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष एवं उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने बताया कि आज हम देश में आजादी का पर्व मना रहे है तो वह हमारे अपने वीर शहीदों के कुर्बानियों का फल है इसलिए देश के हर व्यक्ति को अमर शहीदों के स्मरण को आत्मसात कर समाज अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति के मदद के लिए तत्पर रहना चाहिए।आज दृष्टि बाधित विशेष विद्यालय में ध्वजारोहण के पलों में लिनेश क्लब के श्रीमती विजया जायसवाल, विद्यालय परिवार से संचालक बिंदेश्वरी आदिले, सदस्य दादू केवट, प्राचार्य ज्योति महंत एवं गणमान्य लोगों के साथ विद्यालय के बच्चों और शिक्षकों की गरिमामय उपस्थिति रही।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button