“संघर्ष से लेकर सफलता तक, मेहनत मजदूरी कर किसान का बेटे बना सब इंस्पेक्टर, मेहनत लगन संघर्ष से लक्ष्य की प्राप्ति

सक्ति//जैजैपुर/ ओड़ेकेरा:- सक्ती जिले के ग्राम पंचायत ओडे़केरा के एक ऐसे व्यक्ति के बारे बताने जा रहे हैं जिन्होंने एक किसान घर मे जन्म लेकर विषम परिस्थितियों के जूझने के बावजूद खेतो मे काम करते हुए और कठिन परिश्रम करते हुए सब इंस्पेक्टर बनकर अपने गांव का मान-सम्मान बढ़ाया। आपको बता दें सुरेंद्र बंधन कठिन समय से जूझते हुए भी अपने परिवार व गांव का सर गर्व से सब इंस्पेक्टर बन कर ऊंचा कर दिया। सुरेंद्र बंधन सतनामी समाज से आते है जिन्होंने पढ़ाई की पर्याप्त सुविधा ना होने के बावजूद अपने लक्ष्य पर डटे रहे और अपने सपने को साकार करने के लिए बेहद संघर्ष किया जिनके प्रथम गांव आगमन पर ओडे़केरा के ग्रामवासीयों ने भव्य स्वागत किया एवं सब इंस्पेक्टर बनने पर बधाई शुभकामनाएँ दी। यह पल ओडे़केरा वासियों के लिए और उनके परिवार वालों के लिए बहुत ही गर्व भरा क्षण रहा। इनके पिता श्री वोटलाल बंधन जी और इनके बड़े भाई नरेंद्र बंधन किसान है और इनके एक बढ़े भैया जो कि भारतीय सेना मे देश की सेवा कर रहे है। इन सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र बंधन जी का जीवन कठिन और संघर्षपूर्ण रहा, इन्होंने दिन मे खेतो मे काम किया और रात मे पढ़ाई कर अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करते हुए उपलब्धि हासिल की है। उनकी यह उपलब्धि उनके गांव के अन्य युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत है।इनके प्रथम आगमन पर ग्रामवासी मे हर्षो उल्लास का माहौल है।