जांजगीर चाम्पा

मीडिया जगत से जुड़े हुए शशिभूषण सोनी ने बाल सुलभ कक्ष और कुटुम्ब न्यायालय का भ्रमण किया

जांजगीर-चांपा // दिनांक 15 सितंबर दिन सोमवार को सायंकाल 05 बजें मीडिया जगत से जुड़े हुए तथा साहित्यकार शशिभूषण सोनी ने प्रथम सत्र न्यायाधीश शैलेन्द्र चौहान के क्रमांक 02 के पास स्थित बाल सुलभ कुटुम्ब कक्ष और कुटुम्ब न्यायालय का भ्रमण किया। एक न्यायालयीन प्रकरण के सिलसिले में सोनी जी न्यायालय जांजगीर में इस सुलभ कक्ष का निरीक्षण किया और बाल सुलभ कुटुम्ब न्यायालय की कार्यप्रणाली को समझने का प्रयास किया। भ्रमण का मुख्य उद्देश्य बाल सुलभ कुटुम्ब न्यायालय की कार्यप्रणाली को सुधारना और बच्चों के अधिकारों की रक्षा हेतु प्रेरणादायक सुझाव देना था। शशिभूषण सोनी ने इस कार्यक्रम में भाग लेकर मीडिया जगत से जुड़े हुए और पथ-प्रदर्शक की भूमिका को निभाया और लोगों को इस महत्वपूर्ण मुद्दे के बारे में जागरूक किया।

*सुलभ कक्ष का निरीक्षण*

शशिभूषण सोनी ने सुलभ कक्ष का निरीक्षण किया और गौर से देखा कि कैसे यह कक्ष छोटे-छोटे बच्चों के लिए सुविधाजनक और सुरक्षित हैं। उन्होंने सुलभ कक्ष की सुविधाओं को समझने का प्रयास किया और देखा कि कैसे यह कक्ष बच्चों के लिए एक सुरक्षित और सुविधाजनक स्थान प्रदान करता हैं । सोनी जी के साथ अधिवक्ता बालकृष्ण मिश्रा, लखनलाल, मदनलाल, अर्जुनलाल सोनी, अधिवक्ता बद्री प्रसाद कसेर, संतोष कुमार ने भी मीडिया की भूमिका की सराहना करते हुए सहभागी बने और लोगों को इस महत्वपूर्ण मुद्दे के बारे में जागरूक किया। उन्होंने मीडिया के माध्यम से लोगों को सूना बाल सुलभ कुटुम्ब न्यायालय की कार्य-प्रणाली के बारे में जानकारी प्रदान की और बच्चों के अधिकारों की रक्षा के महत्व को उजागर किया।

img 20250915 wa05355167052083467769366 Console Corptech

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button