रजत जयंती पर स्वच्छता का संकल्प लिया किचन गार्डन में किया श्रमदान


जांजगीर-चांपा // बिर्रा // छत्तीसगढ़ राज्य गठन के 25 वर्ष पूर्ण होने पर मनाया जा रहा रजत जयंती महोत्सव के अवसर पर शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सेमरिया (बम्हनीडीह)में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा अभियान 2025 के तहत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सेमरिया में 17 सितंबर 2025 से 02अक्टूबर 2025तक स्वच्छ भारत दिवस के अंतर्गत विद्यार्थियों व शिक्षकों द्वारा स्वच्छता शपथ,हाथ धुलाई,विद्यालय में शिक्षकों की सहायता से स्वच्छता,एक दिन एक घंटा एक साथ श्रमदान का आयोजन, समुदाय में जागरूकता पैदा करने के लिए शनिवार को आयोजित किया गया। स्वच्छता अभियान में कर्मचारी व छात्र-छात्राएं ने मिलकर श्रमदान कर साफ सफाई की और उपस्थित सभी को शपथ दिलाई गई कि वह न केवल स्वयं सुरक्षित रहेंगे बल्कि अपने गांव को भी सुरक्षित एवं स्वच्छ बनाएंगे।इस अवसर पर उमेश कुमार दुबे, पिताम्बर प्रसाद कश्यप कैलाश खूंटे व विद्यालय के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। प्रभारी प्रधान पाठक उमेश कुमार दुबे ने कहा कि स्वच्छता के साथ ही हरियाली को भी बढ़ावा देने के लिए शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सेमरिया के प्रांगण में फलदार,छायादार पौधे का रोपण भी किया गया है।इस अवसर पर पिताम्बर प्रसाद कश्यप ने कहा कि स्वच्छता और हरियाली ही गांव की पहचान है यदि प्रत्येक छात्र छात्राओं व नागरिक किसी भी स्थान में गंदगी नहीं फैलाएगा और पेड़ पौधों की देखभाल करेगा तो आने वाले वर्षों में यह एक आदर्श ग्राम के रूप में पहचाना जाएगा।
