जांजगीर चाम्पा

अनुशासनहीनता व विद्यालय में अनियमित उपस्थिति शिक्षक के खिलाफ कार्यवाही की मांग

मुड़पार निवासी धर्मेन्द्र पाण्डेय ने मुख्यमंत्री से किया लिखित शिकायत

img 20251118 wa05937125376680215565448 Console Corptech



शिक्षक सारागांव नगर पंचायत स्थित जानकी देवी उच्च माध्यमिक विद्यालय में है पदस्थ

img 20251118 wa05921150372679777961712 Console Corptech



जांजगीर-चाम्पा // जिले के सारागांव नगर पंचायत स्थित जानकी देवी उच्च माध्यमिक विद्यालय में पदस्थ शिक्षक के विरुद्ध लापरवाही, अनुशासनहीनता, विद्यालय में अनियमित उपस्थिति तथा बाहरी निजी गतिविधियों में संलग्न की शिकायत मुड़पार निवासी धर्मेंद्र पाण्डेय ने मुख्यमंत्री से आवेदन के माध्यम से शिकायत करते हुए कार्यवाही की मांग की गई हैं। अपने शिकायत में धर्मेंद्र पाण्डेय ने बताया है कि शिक्षक राजकुमार शर्मा विद्यालय में अनियमित उपस्थिति तथा बाहरी निजी गतिविधियों में संलग्न की शिकायत के संबंध में कई शिकायतें कलेक्टर सहित अन्य उच्च अधिकारियों को पूर्व में की जा चुकी हैं, किन्तु आज दिनांक तक उनके विरुद्ध कोई ठोस अनुशासनात्मक कार्रवाई नहीं की गई है। ज्ञापन में बताया गया है कि राजकुमार शर्मा के विद्यालय में नियमित रूप से उपस्थित न रहने के कारण विद्यार्थियों की पढ़ाई गंभीर रूप से प्रभावित हो रही है तथा शासन को बिना कार्य के वेतन भुगतान करने से आर्थिक क्षति भी हो रही है। इसके अतिरिक्त वे अपने निवास ग्राम सरवानी में “माँ सिद्ध रात्रि दरबार’ नामक ट्रस्ट संचालित कर रहे हैं तथा निजी धार्मिक/सामाजिक आयोजनों में निरंतर व्यस्त रहते हैं। शासकीय शिक्षक होते हुए भी वे अपनी शैक्षणिक एवं प्रशासनिक जिम्मेदारियों का निर्वहन नहीं कर रहे हैं। माननीय महोदय, उनके विरुद्ध अनेक बार शिकायत करने के बाद भी कोई विभागीय कठोर कार्रवाई न होना विद्यालयीन व्यवस्था के प्रति गंभीर लापरवाही को दर्शाता है। ऐसी स्थिति में विद्यार्थियों के भविष्य एवं शिक्षा व्यवस्था की सुरक्षा हेतु इनके विरुद्ध तत्काल जांच कर निलंबन की कार्रवाई किया जाना अत्यंत आवश्यक है। श्री पाण्डेय ने शिक्षक राजकुमार शर्मा के विरुद्ध तत्काल प्रभाव से विभागीय जांच एवं निलंबन की कार्रवाई करने करने की मांग की है, ताकि शिक्षा व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित हो सके और विद्यार्थियों का हित सुरक्षित रह सके। वहीं सुत्रो के अनुसार शिक्षक राजकुमार शर्मा का इस संदर्भ में कहना है कि मुझे कुछ नहीं कहना जांच उपरांत सारे तथ्य सामने आ जाएंगे। इस संबंध में प्रिंसिपल और उच्च अधिकारी जैसे ब्लाक शिक्षा अधिकारी,जिला शिक्षा अधिकारी से पुछने पर सही जवाब मिल पाऐगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button