जांजगीर चाम्पा

राहौद नगर पंचायत में रावत नाच महोत्सव सम्पन्न

छत्तीसगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों से आए रावत दलों ने बिखेरा लोक–संस्कृति का रंग

img 20251207 wa03613477602546039063784 Console Corptech




जांजगीर-चांपा//नगर पंचायत राहौद में 6 दिसंबर, शनिवार को पारंपरिक उल्लास और भव्यता के साथ रावत नाच महोत्सव का सफल आयोजन किया गया। छत्तीसगढ़ की लोक कला, परंपरा और सामूहिक संस्कृति को समर्पित इस विशेष आयोजन में प्रदेश के विभिन्न अंचलों से आए  रावत दलों ने भाग लेकर अपनी आकर्षक और मनमोहक प्रस्तुतियों से दर्शकों को अभिभूत कर दिया। ढोल–नगाड़ों की ताल, पारंपरिक परिधानों की छटा और नर्तकों की सामूहिक नृत्य मुद्राओं ने पूरे वातावरण को उत्सवमय बना दिया। दर्शकों ने हर प्रस्तुति का भरपूर आनंद उठाया प्रतियोगिता के रूप में आयोजित महोत्सव में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले दलों को पुरस्कृत किया गया। सीलपहरी दल ने अपनी शानदार प्रस्तुति के दम पर प्रथम पुरस्कार 21,000 रुपए प्राप्त किया। द्वितीय पुरस्कार 17,000 रुपए गीरसा दल को मिला, जबकि तृतीय पुरस्कार 15,000 रुपए बिलासपुर जिले के भरनी दल ने जीता। चतुर्थ पुरस्कार 10,000 रुपए बिलाईगढ़ बेल्हा दल को तथा पंचम पुरस्कार 7,000 रुपए जलसो दल को दिया गया। इसके अतिरिक्त  सहभागी दलों को प्रोत्साहन स्वरूप प्रत्येक टीम को 2,100 रुपए की राशि प्रदान की गई, जिससे कलाकारों का उत्साह और भी बढ़ गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष अम्बेश जागड़े उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष सत्यलता आनंद प्रकाश मिरी ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। समारोह की अध्यक्षता नगर पंचायत राहौद की अध्यक्ष प्रतिभा मोनू कश्यप ने करते हुए रावत नाच जैसी परंपरागत विधा को संरक्षित रखने की आवश्यकता पर जोर दिया समारोह में क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधि भी गरिमामय उपस्थिति दर्ज कराने पहुंचे, जिनमें संतोष लहरें, पूर्व विधायक प्रत्याशी संतोषी मनोज, जिला सदस्य, नगर पंचायत खरौद के अध्यक्ष गोविंद यादव, नगर पंचायत शिवरीनारायण के अध्यक्ष राहुल थवाईत, नगर पंचायत राहौद के उपाध्यक्ष गयाराम चंदेल तथा सभापति संतोष यादव प्रमुख रूप से शामिल रहे। कार्यक्रम के दौरान महिला कमांडो, पत्रकारों, चौकी प्रभारी, यादव समाज तथा अन्य सामाजिक प्रतिनिधियों का भी सम्मान किया गया रावत नाच महोत्सव ने छत्तीसगढ़ की पारंपरिक लोक कला, सांस्कृतिक विरासत और सामुदायिक एकता को नई पहचान देते हुए उपस्थित जनसमूह के लिए अविस्मरणीय क्षण प्रदान किए।

img 20251207 wa03558752301398162849069 Console Corptech

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button