नवधा- रामायण समापन पर पतरापाली पहुंचे राजा धर्मेंद्र सिंह एवं पंडित देवेंद्र नाथ अग्निहोत्री
सक्ती-पतरापाली में चल रहे नवधा रामायण के समापन पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे राजा धर्मेंद्र सिंह वही विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे पूर्व मंडी अध्यक्ष पंडित देवेंद्र नाथ अग्निहोत्री जी l जहां ग्राम वासियो के द्वारा श्री फल भेट कर आये आतिथियो का स्वागत किया गया l इस शुभ अवसर पर जनपद सदस्य राजा धर्मेंद्र सिंह ने कहा की कोरोना काल के बाद पतरापाली में यह नवधा रामायण का कार्यक्रम हो रहा है, यह कार्यक्रम अभी गांव गांव में चल रहा है l घर घर के बूढ़े बच्चे सभी नवधा रामायण को जानते है, सभी के जीवन में समस्या आता है वैसे ही राम के जीवन में भी समस्या आया था l जो उनको चौदह बरस का बनवास मिला था, लेकिन उन्होंने सब कठिनाइयों को पार कर अपने आपको साबित किया था l इस लिए उन्हें मर्यादा पुरुसोत्तम राम कहा जाता है, वैसे ही आप भी जीवन में संघर्ष करिये और एक अच्छे व्यक्ति बनिए इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए अग्निहोत्री जी ने पंडाल पर बैठे लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा की मै सभी ग्राम वासियो का धन्यवाद् करता हुं, की आप लोगो ने हमें यहां आने का अवसर दिया सक्ती विधानसभा के अनेको गांव में अभी नवधा रामायण का कार्यक्रम चल रहा है और हमें वहां जाने का अवसर भी प्राप्त हो रहा है l नवधा रामायण सुनकर मन को शांति मिलती है जब भी आप लोग याद किये है चाहे वह सुख में हो चाहे दुख में हो सभी में शामिल होने का प्रयास किये है l आप सभी का आशीर्वाद ऐसे ही बना रहे तब हम और भी आगे जायेंगे आप लोगो ने हमें आमंत्रित किया इसके लिए आप सभी का बहुत बहुत धन्यवाद l इस अवसर पर रामायण दास महंत, ग्राम गौटिया जी, द्रोपती (पूर्व सरपंच) राम प्यारे (पूर्व बी डी सी ) पुष्पेंद्र चंद्रा (ब्लाक अध्यक्ष ओबीसी कांग्रेस ) इंदल सिंह श्रीवास (ब्लाक उपाध्य्क्ष ओबीसी कांग्रेस) पूर्णेश गवेल (विधानसभा उपाध्यक्ष युआ कांग्रेस ) उमेश पटेल, अवध राम, सनत, योगेश, और भारी संख्या में ग्राम वासी उपस्थित रहे l