मालखरौदा क्षेत्र में कृषि विभाग के टीम की दबिश
*जांच में अनियमितता पर विक्रेताओ को नोटिस जारी*
*मां भगवती कृषि केंद्र अमनदुला के पीओएस स्टाक में मिलान नहीं*
सक्ती 6 अगस्त 2023/ जिले में कलेक्टर सक्ती श्रीमती नूपुर राशि पन्ना के निर्देशन एवं उप संचालक कृषि सक्ती के मार्गदर्शन में कृषि विभाग के टीम द्वारा खाद बीज दवा दुकानों का निरन्तर जांच किया जा रहा है। कलेक्टर द्वारा निर्देशित किया गया है कि जिले के सभी खाद बीज दवा दुकानों का जांच किया जायेगा। कालाबाजारी, अवैध भंडारण, बिना वैधानिक दस्तावेज के क्रय-विक्रय पाया जाता है तो अधिनियम के अन्तर्गत कड़ी कार्रवाई की जायेगी विगत दिवस कृषि विभाग के निरीक्षकों के द्वारा मालखरौदा एवं सक्ती क्षेत्र के निजी दुकानों में दबिश देकर उपलब्ध स्टाक एवं आवश्यक दस्तावेजों का जांच किया गया। मालखरौदा क्षेत्र के खाद विक्रेता मां भगवती कृषि केंद्र अमनदुला संचालक राजेश गबेल के POS स्टाक एवं वास्तविक स्टाक में विभिन्नता पाये जाने पर उर्वरक निरीक्षक मालखरौदा के द्वारा नोटिस जारी किया गया है। निरीक्षको के द्वारा अन्य दुकानों का भी जांच किया गया। धना कृषि केंद्र छपोरा, साहू कृषि केंद्र संचालक भगत राम साहू मुड़पार, भगवती कृषि केंद्र अमनदुला, के द्वारा वैधानिक प्रिंसिपल सार्टिफिकेट लायसेंस में प्रविष्ठी नहीं कराने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।उप संचालक कृषि सक्ती ने बताया कि किसी भी विक्रेता द्वारा यदि लायसेंस में दिये गए शर्तों का पालन नहीं किया जाता है तो उस पर सख्त कार्रवाई की जायेगी, लायसेंस निलंबित कर दिया जायेगा।