बिलासपुर

लूट के प्रयास करने वाले ’’अंतर्राज्यीय गिरोह’’ पर बिलासपुर पुलिस का ’’प्रहार’’

बिलासपुर //श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक बिलासपुर के कुशल मार्गदर्शन में घटना से संबंधित कुख्यात अपराधियों की किया जा सका पहचान एवं गिरफतारी।हत्या के अपराध में पूर्व में तिहाड़ जेल में सजा काट चुके हैं आरोपी । एसीसीयू/सायबर सेल एवं थाना सरकंडा की टीम द्वारा की गई प्रभावी कार्यवाही।घटना के बाद पुलिस टीम द्वारा शहर के लगभग 300 से ज्यादा सी.सी.टी.वी. फुटेज खंगालने के बाद की गई संदिग्धो की पहचान।फिर एक बार अज्ञात आरोपियों की पहचान में सी.सी.टी.वी. की रही अहम भुमिका।आरोपियों द्वारा घटना घटित करने के लिये तखतपुर एवं अम्बिकापुर से की गई थी दो मोटर सायकल की चोरी।गिरफ्तार आरोपी से जप्त की गई दोनों चोरी की मोटर सायकल।थाना सरकंडा जिला बिलासपुर (छ.ग.) – अपराध क्रमांक 1758/25 धारा 309(5) 3(5) बी.एन.एस.एस.
गिरफ्तार आरोपी:-
01. गगनदीप बंसल पिता सुरन्दर बंसल उम्र 42 वर्ष निवासी हरिजन बस्ती करवल नगर दिल्ली
बरामद संपत्ति:- 01 मोटर सायकल होण्डा साईन क्रमांक सी.जी. 10 ए.एस. 2450
02 मोटर सायकल टी.वी.एस. स्पोर्टर्स क्रमांक सी.जी.15 सी.के. 1036
बिलासपुर // दिनांक 19.12.2025 को प्रार्थी लखन उर्फ निटी देवांगन निवासी जबड़़ापारा बिलासपुर के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि वह कंपनी गार्डन के पास समोसा दुकान लगाता है , दिनांक 19.12.25 के सुबह करीब 07. 15 बजे वह अपने घर से एक्टिवा वाहन से दुकान जाने के लिये जबड़ापारा स्थित अपने घर से निकला था घर से थोड़ी दूर स्थित आनंद डेयरी के पास पंहुचा था तभी मोटर सायकल में सवार तीन अज्ञात ब्यक्तियों के द्वारा स्कूटी के सामने आकर वाहन को रूकवाये तथा पीछे में बैठे हुए ब्यक्ति द्वारा गले में पहने हुए सोने की चैन को एक हाथ मे पकड़ कर चैन को दो नही तो गोली मार देंगे कह कर कट्टा दिखाकर जान से मारने की धमकी देकर लूटने का प्रयास किये लेकिन प्रार्थी द्वारा आरोपियों का विरोध करते हुए शोर मचाने के कारण आरोपीगण मोटर सायकल में सवार होकर मुख्य रोड की ओर भाग निकले प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।अज्ञात आरोपियों के द्वारा दिन दहाड़े कट्टा अड़ा कर लूट का प्रयास करने की घटना को बिलासपुर पुलिस द्वारा चुनौती के रूप में लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह के नेतृत्व व निर्देश पर ए.सी.सी.यू , सायबर सेल बिलासपुर एवं थाना सरकंडा से टीम तैयार कर अज्ञात आरोपियों की पतासाजी में लगाया गया।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा दिये गये निर्देश का पालन करते हुए घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया तथा घटना स्थल के पास लगे हुए सी.सी. टी.वी. कैमरा का बारीकी से अवलोकन करने पर पाया गया कि तीन ब्यक्ति एक होण्डा साईन मोटर सायकल में आकर प्रार्थी से लूटपाट की घटना का प्रयास किये हैं उक्त सी.सी. टी.वी. में आये फुटेज का मिलान करते हुए बिलासपुर पुलिस टीम द्वारा शहर के करीब 300 कैमरे के फुटेज का गहन अवलोकन किया गया तथा तकनिकी साक्ष्य के आधार पर आरोपियों का लोकेशन अनुपपुर रेल्वे स्टेशन में पाये जाने पर टीम भेज कर आरोपी गगनदीप बंसल पिता सुरन्दर निवासी दिल्ली को पकड़कर पुछताछ किया गया जो अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि वह मूलतः दिल्ली का रहने वाला है पूर्व में तिहाड़ जेल मे हत्या के मामले में बंद था जहां उसकी जान पहचान विजय लाम्बा निवासी दिल्ली के साथ हुई थी जेल से छुटने के बाद विजय लाम्बा एवं उसके दोे अन्य साथी आमीर एवं शकील के साथ मिलकर घटना घटित करना स्वीकार किया तथा घटना करने के लिये तखतपुर से मोटर सायकल होण्डा साईन क्रमांक सी.जी. 10 ए.एस. 2450 एवं अम्बिकापुर से एक मोटर सायकल टी.वी.एस. स्पोर्टर्स क्रमांक सी.जी. 15 सी.के. 1036 चोरी करना स्वीकार किया उक्त दोनो मोटर सायकल को रेल्वे स्टेशन के पास बिलासपुर में छिपाकर रखना बताया  दोनों मोटर सायकल होण्डा साईन क्रमांक सी.जी. 10 ए.एस. 2450  एवं टी.वी.एस. स्पोर्टर्स क्रमांक सी.जी. 15 सी.के. 1036 को रेल्वे स्टेशन से बरामद किया गया है । आरोपी विजय लाम्बा एवं आमीर तथा शकील वर्तमान में फरार हैं जिनकी पता तलाश लगातार की जा रही है घटना में प्रयुक्त कट्टा को आरोपी विजय लाम्बा के पास होना बताया है। संपूर्ण कार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ए.सी.सी.यू /ग्रामीण अनुज कुमार , नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन निमीतेश सिंह , निरीक्षक प्रदीप आर्य , उप निरीक्षक हेमंत आदित्य (प्रभारी ए.सी.सी.यू,) , जे0पी0 निषाद ,  प्रधान आरक्षक राहुल सिंह ,  देवमुन पुहुप ,  आतीश पारीक ,  बलवीर सिंह आरक्षक, प्रमोद सिंह, सत्य पाटले, विवेक राय, संजीव जांगड़े, मुकेश वर्मा ,  नवीन एक्का , प्रशांत सिंह ,  रवि यादव ,  प्रशांत राठौर ,  अविनाश कश्यप , प्रेम सूर्यवंशी , अभिजीत डाहिरे ,  तदवीर पोर्ते ,  निखील जाधव महादेव कूजूर एवं थाना सरकंडा उप निरी. जे.पी. निषाद की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button