जांजगीर चाम्पा

11 सूत्रीय मांगों को लेकर कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन का विशाल शक्ति प्रदर्शन,

तीन दिवसीय ‘कलम बंद–काम बंद’ आंदोलन का भव्य समापन,
शासन के नाम एसडीएम जांजगीर को सौंपा गया ज्ञापन

img 20251231 wa06743433361652239385335 Console Corptech



डीए कर्मचारियों का मौलिक अधिकार है, इसे दबाया नहीं जा सकता- प्रांताध्यक्ष मनीष सिंह ठाकुर

img 20251231 wa06751212051309105990975 Console Corptech



हजारों कर्मचारी-अधिकारी एकजुट, विशाल रैली व नारेबाजी से शासन तक पहुंचाई आवाज


जांजगीर-चांपा // कर्मचारी–अधिकारी फेडरेशन, जिला शाखा जांजगीर-चांपा के तत्वावधान में तृतीय चरण के अंतर्गत दिनांक 29 से 31 दिसंबर तक आयोजित जिला स्तरीय तीन दिवसीय ‘कलम बंद–काम बंद’ आंदोलन का आज अंतिम दिवस भारी भीड़, व्यापक समर्थन एवं अभूतपूर्व उत्साह के साथ संपन्न हुआ।कचहरी चौक, जांजगीर में आयोजित विशाल धरना-प्रदर्शन में जिले के विभिन्न विभागों से बड़ी संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। आंदोलन के अंतिम दिवस वाहन चालक संघ के प्रांताध्यक्ष श्री मनीष सिंह ठाकुर का विशेष आगमन हुआ। उन्होंने अपने ओजस्वी संबोधन में कहा कि कर्मचारी कोई आंदोलन करना नहीं चाहते, किंतु महंगाई भत्ता (डीए) कर्मचारियों का मौलिक अधिकार है। शासन को यह भली-भांति ज्ञात है, फिर भी कर्मचारियों को उनका हक नहीं दिया जा रहा।उन्होंने कहा कि चुनाव के पूर्व “मोदी की गारंटी” दी जाती है, किंतु शपथ ग्रहण के पश्चात निर्णय राजशाही अंदाज में लिए जाते हैं। डीए एवं अन्य सुविधाओं को दबाकर रामराज्य की कल्पना को साकार नहीं किया जा सकता।उन्होंने सभी कर्मचारी-अधिकारियों से अपने अधिकारों के लिए संगठित होकर संघर्ष जारी रखने का आह्वान किया।इस अवसर पर राज्य कर्मचारी संघ के प्रांताध्यक्ष श्री अरुण तिवारी, जिला संयोजक श्री विश्वनाथ परिहार, महासचिव श्री अर्जुनसिंह क्षत्रीय, सह-संयोजक डॉ. व्ही. के. पैगवार, राज्य पेंशनर्स महासंघ के जिलाध्यक्ष श्री परमेश्वर स्वर्णकार, राज्य कर्मचारी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष श्री रोशन नेमी, छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डॉ. रविंद्र द्विवेदी, श्री अशोक तिवारी सहित अनेक कर्मचारी नेताओं ने आंदोलन को संबोधित करते हुए शासन से शीघ्र सकारात्मक निर्णय लेने की मांग की।फेडरेशन की 11 सूत्रीय न्यायोचित मांगों के समर्थन में प्रांताध्यक्ष श्री मनीष सिंह ठाकुर, जिला संयोजक श्री विश्वनाथ परिहार, महासचिव श्री अर्जुनसिंह क्षत्रीय एवं सह-संयोजक डॉ. व्ही. के. पैगवार के कुशल नेतृत्व एवं अगुवाई में अधिकारी एवं कर्मचारी विशाल रैली के रूप में नारेबाजी करते हुए माननीय एसडीएम जांजगीर को शासन के नाम ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में प्रमुख रूप से मोदी की गारंटी के अनुरूप केंद्र के समान राज्य कर्मचारियों एवं पेंशनरों को देय तिथि से महंगाई भत्ता (डीए) प्रदान करना, कैशलेस चिकित्सा सुविधा शीघ्र लागू करना, प्रथम नियुक्ति तिथि से वरिष्ठता प्रदान करना, सहायक शिक्षक सहित विभिन्न विभागों की वेतन विसंगतियों का निराकरण सहित कुल 11 महत्वपूर्ण मांगों को लेकर शासन का ध्यान आकर्षित किया गया।ज्ञापन सौंपने के अवसर पर माननीय एसडीएम जांजगीर द्वारा फेडरेशन की मांगों को शीघ्र शासन तक पहुँचाने का आश्वासन दिया गया।धरना-आंदोलन कार्यक्रम का संयुक्त संचालन श्री विकास सिंह एवं डॉ. रविंद्र द्विवेदी द्वारा किया गया, जबकि आभार प्रदर्शन जिला संयोजक श्री विश्वनाथ परिहार ने किया।फेडरेशन द्वारा आयोजित धरना स्थल पर आज अंतिम दिवस फेडरेशन के कोषाध्यक्ष  भुवनेश्वर देवांगन, सचिव  मनहरण थवाईत, राजस्व पटवारी संघ अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव, संयुक्त शिक्षक संघ अध्यक्ष श्री विकास सिंह, व्याख्याता संघ अध्यक्ष श्री राधेश्याम कंवर, स्वास्थ्य संयोजक संघ अध्यक्ष श्री शत्रुहन राठौर, कार्यालयीन सचिव शटीकम थवाईत, जयंत सिंह प्रवक्ता, सुधीर सुखदेव, विशाल वैभव, आलोक दुबे, टीकम थवाईत, श्रीमती शांति थवाईत, श्रीमती निधिलता जायसवाल, टी के टंडन, जगन्नाथ श्रीवास, आर के बंजारे, रूपेश पाठक, फिरत किरण, ज्ञानेश बरेठ, राकेश जायसवाल, डॉ राज जायसवाल, रामू भैना, परमेश्वर बनर्जी, प्रदीप सिदार, अनुभव तिवारी, भूपेंद्र सिंह, रामशरण सिंगसार्वो, नील सागर यादव, शरद राठौर, संजय राठौर, शेख मोहम्मद मुजीब, जितेंद्र कुमार राठौर, प्रवीण राठौर, महेश पांडेय, ओमप्रकाश राठौर, आशीष राज पाटले, पुष्पराज सिंह, मोहन यादव, सूर्यपाल सिंह, मनोज यादव, राजेंद्र जायसवाल, बलिराम देवांगन, श्रीमती संजू अमर महंत, श्रीमती मधु कारकेल, सविता कोसे, अंजू देवांगन, सविता राठौर, गनेशी बंजारे, शांति कमल, सुनीता राय, पुष्पलता कृष्णा, अनिता सुमन, प्रमोद हंसराज, श्री राजू देवांगन, श्रीमती लक्ष्मी देवांगन, श्री प्रमोद टंडन, श्री रामनरेश राठौर, श्री देवेन्द्र साहू सहित फेडरेशन के अनेक पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में कर्मचारी-अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button