जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू आज बुधवार को जमानत पर जेल से रिहा हो गए

किसान से 42.78 लाख रुपये की ठगी के आरोप में उन्हें जेल भेजा गया था

जांजगीर-चांपा // जेल से बाहर निकलते ही समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। समर्थकों ने फूल-मालाओं और गुलदस्तों से उनका भव्य स्वागत किया। इस दौरान गाजे-बाजे, पटाखों और सैकड़ों गाड़ियों के काफिले के साथ जुलूस निकाला गया।रिहाई के बाद मीडिया से बातचीत में बालेश्वर साहू ने आरोप लगाते हुए कहा—“यह सत्ता पक्ष की राजनीतिक चाल का नतीजा है कि मेरे जैसे विपक्ष के विधायक को बिना पूरी जांच के जेल भेजा गया।जेल से बाहर आते समय उनके हाथों में भारतीय संविधान की पुस्तक और बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की तस्वीर दिखाई दी, जिसे समर्थकों ने प्रतीकात्मक संदेश के रूप में देखा।इस मौके पर जिला अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, पामगढ़ विधायक शेषराज हरबंश सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे।




