मध्य भारत पेपर मील के अंदर बने सुने मकान से चोरी करने वाले आरोपी चैतु राम केवंट उम्र 30 वर्ष (2) शत्रुहन केंवट उम्र 20 वर्ष दोनों निवासी ग्राम देवरहा को जांजगीर पुलिस ने गिरफ्तार किया
आरोपियों के कब्जे से बरामद चोरी का सामान
फर्नीचर, अलमारी, पंखा एवं अन्य घरेलू उपयोगी सामान कीमत 10,000/ रुपया
आरोपी के विरूद्ध धारा 457, 380,34 भादवि के तहत की गई कार्यवाही एवं न्यायिक रिमांड पर भेजा गया
जांजगीर-चांपा – दरअसल पुरा मामला का विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 10/07/23 को सारथी पंकज कुमार मोदी पिता स्वर्गीय शिवनारायण मोदी उम्र 46 वर्ष निवासी बिरगहनी ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की प्रार्थी मध्य भारत पेपर मिल जांजगीर में सिक्योरिटी इंचार्ज के पद पर पदस्थ है मध्य भारत पेपर मिल के कॉलोनी में लगातार तीन-चार माह से अज्ञात चोरों द्वारा कॉलोनी के क्वार्टरों का ताला तोड़कर बिल्डिंग के अंदर रखें फर्नीचर ,अलमारी ,पंखा एवं अन्य घरेलू उपयोगी सामान कीमती लगभग ₹10000/ को चोरी कर ले गया है रिपोर्ट के आधार पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।विवेचना दौरान सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम देवरहा के शत्रूहन केंवट, चैतू राम केवट के द्वारा उक्त घटना को घटित किए हैं मुखबिर सूचना पर आरोपी के निवास स्थान देवरहा जाकर उक्त दोनों व्यक्तियों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर भारत पेपर मिल जांजगीर से बंद सूने मकान से कुर्सी, टेबल, अलमारी, पंखा, घरेलू उपयोग सामान को चोरी करना अपना -अपना जुर्म स्वीकार किया गया तथा उनके घर से चोरी किए गए उक्त मशरूका को बरामद कर आरोपी शत्रूहन केंवट उम्र 20 वर्ष एवं चैतू राम केंवट उम्र 30 वर्ष निवासी देवरहा थाना जांजगीर को आज दिनांक 11.07.23 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया।उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक राम कुमार जैन, उपनिरीक्षक पुष्पराज साहू, आरक्षक प्रशांत चंद्रा अन्य स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।