जांजगीर चाम्पा

जांजगीर चांपा विधानसभा के कार्यकर्ताओ ने आनेवाले चुनाव मे भूपेश की कांग्रेस सरकार को उखाड़ने का लिया संकल्प

जांजगीर-चांपा – भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओ, हजारो कार्यकर्ताओ एवं जनता की उपस्थिति मे जांजगीर चांपा विधानसभा के कचहरी चौक जांजगीर मे सभा को संबोधित करते हुए पूर्व प्रदेशाध्यक्ष विधायक धरमलाल कौशिक जी ने कहा कि प्रदेश के सभी विभागो मे कांग्रेस की भूपेश सरकार द्वारा भ्रष्टाचार कर प्रदेश का पैसा लूटा जा रहा है प्रधानमंत्री आवास मे भी अधिकारी कर्मचारी के साथ मिलकर छ .ग . के गरीब जनता के आवास को लूटने का काम किया है नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की भूपेश सरकार भ्रष्टाचार मे आकंठ डुबी हुई है कांग्रेस की सरकार ने छ.ग .को दोनो हाथ से लूटने का काम किया है आने वाले दिनो मे छ .ग. मे भाजपा की सरकार पुनः बनेगी आगे उन्होने कहा कि आने वाला चुनाव छ .ग .महतारी के आन बान व सम्मान का चुनाव है इसलिए इस किसान विरोधी सरकार को उखाड़ फेंकना है और पूरे प्रदेश का स्थानीय निकाय जहां कांग्रेस की सरकार है वहां पर कमीशन खोरी का गोरख धंधा फल फूल रहा है। प्रशांत सिंह ठाकुर ने बड़े ही आक्रमक अंदाज मे अपनी बात रखते हुए कहा कि बदलबो बदलबो ऐ दारी छ .ग. के कांग्रेस सरकार ल बदलबो। जिलाध्यक्ष गुलाब सिंह चंदेल ने भी प्रदेश के गांव गरीब किसान व जनता को ठगने के लिए कांग्रेस सरकार को अत्यंत ही निकम्मी सरकार बतलाया अन्य वक्ताओ ने भी आन्दोलन को अपने अपने ढंग से सम्बोधित किया आन्दोलन मे उपस्थित जनो ने भूपेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए आन्दोलन मे भाग लिया आन्दोलन पश्चात सभी नेतागण कार्यकर्ता व उपस्थित जनता हजारो की संख्या मे पैदल रैली निकालकर भूपेश सरकार हाय हाय के नारे के साथ एस डी एम कार्यालय पहुंचकर घेराव करते हुए स्थानीय निकाय एवं क्षेत्रीय समस्याओ को लेकर ज्ञापन सौंपे उक्त आन्दोलन कार्यक्रम मे प्रदेश कार्यसमिति सदस्य लीलाधर सुल्तानीया पूर्व सांसद कमला पाटले ,जिला सहप्रभारी अशोक चावलानी ,जिला महामंत्री पुरूषोत्तम शर्मा ,उपाध्यक्ष अमर सुलतानिया विवेका गोपाल नंद चौधरी जिला मंत्री अभिमन्यू राठौर जितेंद्र देवांगन आशुतोष गोस्वामी भुवनेश्वर साहु गणेश श्रीवास जगदीश कश्यप अमित यादव अजीत गढ़वाल निरंजन कोसले समर्थ सिंह नंदनी रजवाडे मालती रात्रे रजनी साहु उर्मिला निर्मलकर अराधना श्रीवास कमल देवांगन सलीम मेमन संतोष जब्बल मोहन यादव मनोज मिश्रा पंकज अग्रवाल राजशेखर सिंह बद्री केशरवानी बोधन रजवाडे सनत पांडेय खमहन तिवारी रमाकांत रजवाडे डहरिया प्रेमशंकर थवाईत अनुराग तिवारी नरेंद्र कौशिक परमेश्वर राठौर सुदीप उपाध्याय राहुल सेन रघुपाल सिंह दिनेश राठौर हितेश यादव शिवचमन सिंह राजू कश्यप सोनु यादव रितेश अग्रवाल रितेश राठौर सुर्यप्रताप सिंह छबि कश्यप शैलेन्द्र पांडेय उमेश राठौर सुधीर गर्ग गिरीश मोदी नवीन राठौर नारायण देवांगन जितेंद्र खाडे सुनील तिवारी शिशुपाल सिंह प्रदीप राठौर सोमा राठौर योगेश चौरसिया बलदेव सिंह रमेश सोनवानी सहित हजारो की संख्या मे भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button