जिले में उर्वरक का पर्याप्त मात्रा में भण्डारित एवं निर्धारित मूल्य से अधिक दर में विक्रय पर होगी कड़ी कार्यवाही

जांजगीर-चांपा // रबी वर्ष 2025-26 में किसान भाई रबी एवं ग्रीष्मकालीन फसलो की खेती प्रारंभ कर चुके है। जिले के उप संचालक कृषि जांजगीर के द्वारा बताया गया कि वर्तमान में सहकारी एवं निजी संस्थाओं में खाद एवं बीज पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता के साथ भण्डारण किया जा चुका है जिसे जिले के कृषकों द्वारा सहकारी एवं निजी संस्थाओं से अपने सुविधा के अनुरूप बीज एवं खाद का उठाव किया जा रहा है। सहकारी एवं निजी संस्थाओं में बीज भंडारण का लक्ष्य 2700 क्विं. के विरूद्ध 1985.04 क्विं. भण्डारित है तथा भण्डारण का कार्य प्रगतिरत् है । साथ ही जिले में पर्याप्त मात्रा में उर्वरक का भण्डारण किया जा रहा है। खाद का लक्ष्य सहकारी एवं निजी संस्थाओं में 31050 मे.टन है लक्ष्य के विरूद्ध 18256.05 में टन का भण्डारण हो चुका है। जिससे कृषक अपनी सुविधा के अनुरूप खाद का उठाव कर रहे हैं। उर्वरकों में यूरिया 266 रू प्रति बोरी, डीएपी 1350 रू प्रति बोरी, एस.एस.पी. 510 रु. प्रति बोरी, पोटॉश 1535 रू. प्रति बोरी एवं एन.पी. के 1720 रू. प्रति बोरी का दर शासन द्वारा निर्धारित किया गया है। जिले के किसी उर्वरक विक्रेताओं के द्वारा निर्धारित दर से अधिक मूल्य पर उर्वरकों विक्रय किये जाने के शिकायत प्राप्त होने पर संबंधित उर्वरक विक्रेताओं के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी । इसी प्रकार कीटनाशक दवाईयों का भंडारण निजी विक्रेताओं के पास पर्याप्त मात्रा में भंडारित है जिले के कृषकों खेती बाड़ी कार्य में किसी भी प्रकार की कोई समस्याओं का सामना नही करना पड़ेगा।



