सक्ती-

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नगरदा में धूमधाम से मनाया गया जिला स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव

लक्ष्य बनाकर जीवन में बढ़े आगे-सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े

img 20250626 wa03381208924095959218805 Console Corptech



सक्ती //  कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो के निर्देशन में आज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नगरदा में जिला स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव का धूमधाम से आयोजन किया गया।जिला स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में लोकसभा क्षेत्र जांजगीर चाम्पा सांसद  श्रीमती कमलेश जांगडे मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई। इस अवसर पर सांसद श्रीमती कमलेश जांगडे द्वारा उपस्थित सभी ग्रामीणो, जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों, स्कूली छात्र छात्राओं सहित सभी को उल्लास कार्यक्रम अंतर्गत साक्षरता के लिये शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सांसद श्रीमती  जांगडे ने कहा की विद्यार्थीयो को अपने जीवन में डॉक्टर, इंजीनीयर, कलेक्टर, पुलीस, टीचर आदि बनने का लक्ष्य निर्धरित कर आगे बढ़ना चाहिए। उन्होने बताया कि विद्यार्थी जीवन में पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रमो में भी भाग लेना चाहिए। उन्होने सभी विद्यार्थीयो को मन लगाकर पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया। सांसद ने सभी विद्यार्थिओ के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इसी क्रम में जिला पंचायत सक्ती अध्यक्ष श्रीमती द्रोपदी कीर्तन चन्द्रा ने सम्बोधित करते हूए कहा की गुरू के शिक्षा प्रदान करने से ही हर व्यक्ति आगे बढ़ पाता है इसलिये हमें गुरूओ का सम्मान करना चाहिए। उन्होने सभी विद्यार्थीयो को जीवन में आगे बढ़ने की शुभकामनाए दी। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी व डिप्टी कलेक्टर श्री विश्वास कुमार द्वारा शिक्षा विभाग की आधारभूत जानकारी देते हुए शिक्षा विभाग अंतर्गत संचालित विभिन्न विकास कार्याे व योजनाओ की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। जिला स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में स्कूली छात्र छात्राओ द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमो की मनमोहक प्रस्तुती भी दी गई तथा बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्याथर््िायों को सम्मानित भी किया गया। इसके साथ ही इस अवसर पर विद्यार्थीयों को निःशुल्क पाठ्य पूस्तक वितरण, सरस्वती सायकल योजना अंतर्गत कक्षा नवमी की छात्राओ को सायकल वितरण करते हुए शाला प्रांगण मे पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर पूर्व विधायक डॉक्टर खिलावन साहू, जिला पंचायत सदस्य श्री आयुश शर्मा, एसडीएम सक्ती श्री अरूण सोम सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, स्कूली छात्र छात्रायें व ग्रामीणजन उपस्थित थे।

img 20250626 wa03393520864953342802556 Console Corptech

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button