सक्ती-

कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी आम जनता की समस्याएं

*प्राप्त आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के दिए निर्देश*



*आज जनदर्शन में कुल 34 आवेदन प्राप्त हुए*



सक्ती, 26 अप्रैल 2023/ कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने आज अपने कार्यालय कक्ष के बाहर में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन में जिले के विभिन्न दूर-दराज क्षेत्रों से आए आमनागरिकों और ग्रामीणों की समस्याएं और शिकायते सुनी। सभी की आवेदनों को पूरी गंभीरता से सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को नियमानुसार त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। वही आज जनदर्शन में कुल 34 आवेदन प्राप्त हुए इसी क्रम में आज जनदर्शन में अडभार तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम गोरखापाली निवासी देवसिंह पटेल पिता अंतराम पटेल ने अपने पुत्र स्व.भागवत प्रसाद पटेल के बिजली बिल माफ किए जाने के सम्बन्ध में आज जनदर्शन पहुंचे हुए थे, जैजैपुर तहसील के ग्राम ठठारी निवासी शंभू लाल लाठिया ने अनाहरित सामान्य भविष्यनिधि राशि का भुगतान करने के सम्बन्ध में पहुंचे, लखन लाल राठौर ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष जनपद पंचायत जैजैपुर ने ग्राम पंचायत सिरली सरपंच द्वारा 14 वित्त एवं 15 वित्त की राशि द्वारा जो कार्य किया गया है उसकी जांच कराने के संबंध में एवं मनरेगा के तहत ग्राम सिरली के कलमीमांग तलाब में गहरीकरण किया गया है उसकी जांच कराने के संबंध में आज जनदर्शन में पहुंचे हुए थे, डभरा विकासखंड के ग्राम सारसकेला निवासी छोटेलाल दिल्लो / दिव्या दिल्लो ने मजदूरी करते वक्त दुर्घटना का शिकार हो जाने से परिवारिक स्थिति अति दैनिय होने व स्वास्थ्य सुधार हेतु इलाज के लिए सहायता प्रदान करने की संबंध में पहुंचे थे, डभरा तहसील ग्राम सिंघीतराई के रामाधार, मंगल, साधुशरण, चिन्ता दिवाकर एवं ग्रामवासी राज्य शासन के लोक निर्माण विभाग (ADB) प्रोजेक्ट छत्तीसगढ़ सड़क विकास परियोजना लोक निर्माण विभाग बिलासपुर को सक्ती टुंडरी मार्ग लंबाई 31- 481किलोमीटर में भूमिग्रहित भूमि का मुआवजा भूमि स्वामियों को भुगतान करने के संबंध में पहुंचे हुए थे, डभरा तहसील ग्राम नवापारा निवासी देवकुमार पटेल पिता दयालु पटेल ने शासन के अधिकारी एवं कर्मचारी द्वारा बार बार तंग करने के संबंध में पहुंचे हुए थे, संतोष राठौर उपसरपंच प्रतिनिधि ग्राम पंचायत सिरली (रायपुरा) ने पटवारी हल्का नंबर 20 संगीता चंद्रा मुख्यालय रायपुरा के विरुद्ध कार्यवाही कर स्थांनतरण कराने के सम्बन्ध में पहुंचे, जैजैपुर तहसील के चतुर सिंह चंद्रा ग्राम केकराभाठा निवासी ने टावर लाइन का मुआवजा के सम्बन्ध में, तो वही हसौद तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम देवरीमठ निवासी समारिन बाई पति बाबूलाल जाति गांडा ने PWD रोड़ मेरे मेरे नाम की जमीन सड़क निर्माण में पढ़ रहा है उसका मुआवजा राशि अभी तक नहीं मिला है उसको दिलाने के संबंध में आज जनदर्शन में पहुंचे हुए थे। इसी प्रकार आज जनदर्शन में कुल 34 आवेदन प्राप्त हुए। जिस पर कलेक्टर ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को प्राप्त आवेदनों पर आवश्यक कार्यवाही करते हुए त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि शासन के मंशानुरूप आमजनों की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ तथा शीघ्र निराकरण करने के उद्देश्य से कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना द्वारा कलेक्टोरेट कार्यालय में जिला स्तरीय जनदर्शन का आयोजन प्रत्येक बुधवार को आयोजित किया जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button