जांजगीर चाम्पा

आबकारी विभाग जाँजगीर  चांपा की कार्यवाही

img 20250606 wa03225689288150766627492 Console Corptech

जांजगीर चांपा // कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे  के  निर्देशानुसार व सहायक आयुक्त आबकारी अलेख राम सिदार के विशेष मार्गदर्शन में जिला-जांजगीर में आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब निर्माण एवं भंडारण पर कार्यवाही की गई -दिनांक -06/06/2025 -जप्ती मदिरा= कुल 09.00 बल्क लीटर मदिरा बल्क लीटर महुआ मदिरा।धारा-34(2)=01 प्रकरण ग्राम सोठी वार्ड क्रमांक 01के  भारत गिर गोस्वामी s/o बछोरन गिर गोस्वामी के संज्ञान आधिपत्य से नदी के किनारे छिपाते हुए 9.00 बल्क लीटर हाथभठ्ठी महुआ शराब बरामद होने पर उक्त आरोपि के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) ,59 (क)के तहत कार्यवाही कर जेल दाखिल किया गया।उक्त कार्यवाही में आबकारी  उपनिरीक्षक विकास पाल सांडे एवं मुख्य आरक्षक छेदीलाल लहरे  ,एवं नगरसैनिकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button