जांजगीर चाम्पा

शराब पीने से तीन लोगों की मौत: मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत रोकदा का है पुरा मामला

मरने वालों में बताया जा रहा एक फौजी भी हैं शामिल

IMG 20230515 WA0024 Console Corptech




जांजगीर-चांपा – जिले के नवागढ़ ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत रोकदा का है पुरा मामला जहां पर मिली जानकारी अनुसार जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत हो गई है जिसमें एक फौजी भी शामिल हैं जिसका अभी हाल ही मे शादी हुआ है मरने वालों में परसराम साहू पिता कुंजबिहारी उम्र लगभग 55 वर्ष , नंदलाल कश्यप पिता झुलसाय कश्यप उम्र 33 वर्ष के लगभग,सतीश कश्यप पिता गीताराम कश्यप उम्र 35 के लगभग तीनो को नवागढ़ सामुदायिक अस्पताल ले जाया गया मिली जानकारी अनुसार तीनों ने देशी शराब का सेवन किया तीनों की स्पाट पर ही मौत हो गई अब जब पी एम रिपोर्ट आने के बाद ही इन तीनों के मौत का खुलासा स्पष्ट हो पाएगा। मीडिया बंधु इस मामले की छानबीन और अधिक जानकारी लेने में लगे हुए हैं वहां के बी एम ओ को सुचना मिल चुकी है जल्द ही इस रहस्य का खुलासा पी एम रिपोर्ट के बाद हो जाएगा। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button