सक्ती-

भाजपा की परिवर्तन यात्रा दिनांक 23 सितंबर दिन शनिवार को सक्ती जिले के चंद्रपुर विधानसभा में पहुंची

परिवर्तन यात्रा का स्वागत बाईक रैली, साज-सज्जा, बाजे-गाजे, आतिशबाजी के साथ भव्य रूप से किया गया ।

इस अवसर पर डभरा में विशाल आम सभा हुआ तथा चंद्रपुर में जोरदार स्वागत किया गया।

सक्ती- इस अवसर मुख्य अतिथि तेल व श्रम केंद्रीय मंत्री माननीय रामेश्वर तेली जी सहित भाजपा नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, सांसद गुहाराम अगगल्ले जी, नानकीराम कंवर पूर्व मंत्री, परिवर्तन यात्रा प्रभारी मोतीलाल साहू जी, जिला अध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा जी, गुरुपाल सिंह भल्ला सक्ति जिला प्रभारी, चंद्रपुर विधानसभा प्रभारी सुशांत शुक्ला जी, पवन अग्रवाल जी, परिवर्तन यात्रा सक्ति जिला श्रीमती संयोगिता सिंह जुदेव जी, पीतांबर पटेल जी, कवि वर्मा जी, श्री नेतराम चंद्रा जी (प्रभारी), केराबाई मनहर जी, गौरीशंकर श्रीवास जी, रंजीत अजगल्ले जी, जिलाध्यक्ष भाजयुमो लोकेश साहू जी सहित जिले पधाधिकारी, मंडल के पधाधिकारी कार्यकर्ता सहित हजारों की संख्या में भाजपा सदस्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button