प्रसाशन ने किया समर कैंप का शुभारंभ
सक्ती – 30 अप्रैल 2023/ कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना के निर्देशानुसार सभी विकास खण्डों में दिनांक 01-05-2023 से 21-05-2023 तक आयु 05 वर्ष से 17 वर्ष तक बालक/ बालिका वर्ग का ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। समर कैंप का शुभारंभ कलेक्टर पन्ना द्वारा किया जा रहा है। कलेक्टर ने कहा समर कैंप के माध्यम से अपने छुट्टियों को आनंदमयी बनाने के साथ-साथ अपने अंदर के बाल कलाकार को एक नए आयाम दें, ताकि भविष्य में इसे याद रखा जा सके। साथ ही उन्होंने कहा समर कैंप का आयोजन समय-समय पर विद्यालयों में आयोजित किया जाना चाहिए। इससे विद्यार्थियों का समग्र विकास हो सके। कैंप में विद्यार्थी को ड्राइंग एवं पेंटिंग, योगा, एथलेटिक्स, तैराकी, स्केटिंग, बैडमिंटन का प्रशिक्षण दिया जाएगा। कल सुबह 05:30 से 08 बजे तक पंजीयन होना है।
– विकास खण्ड सक्ती- जे.एल.एन.डी महावि. मैदान, बैडमिंटन हॉल सक्ती।
– विकास खण्ड जैजैपुर- शा.उ.मा.वि. कुटारबोड़ खेल मैदान।
– विकास खण्ड मालखरौदा- सेजेस मालखरौदा, खेल मैदान।
– विकास खण्ड डभरा- शा.उ.मा.वि. किरारी(ड)