मोटर सायकल की डिक्की से रूपये चोरी करने वाले शातिर चोर 24 घंटे के अंदर सक्ती पुलिस की गिरफ्त में। आरोपियों का नाम :- 01. शिव कुमार धीवर उर्फ मोहर लाल पिता राम लाल उम्र 24 वर्ष साकिन कोसमंदा
थाना चांपा जिला जांजगीर चांपा छ.ग. 02. सुन्दर लाल धीवर उर्फ मुंडा पिता गोपाल प्रसाद धीवर उम्र 30 वर्ष साकिन कोसमंदा थाना चांपा जिला जांजगीर चांपा छ.ग.
सक्ती – मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 25.04.2023 को प्रार्थी फिरत राम कंवर पिता स्व. श्याम लाल कंवर उम्र 43 वर्ष साकिन साजापाली थाना उरगा जिला कोरबा का थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी एवं उसकी पत्नी दिनांक 24.04.2023 को लड़के के शादी के लिए समान खरीदने सक्ती आये थे कि अपनी मोटर सायकल को मालखरौदा बस स्टेण्ड सक्ती गायत्री मंदिर के सामने खड़ी कर कुछ सामान खरीदने चला गया एवं वापस आकर देखा तो डिक्की में 77000 हजार रूपये नही था किसी अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया था की रिपोर्ट पर थाना सक्ती मे अपराध क्रमांक 119/2023 धारा 379 भादवि कायम कर विवेचना मे लिया गया। इसी बीच मुखबीर सूचना प्राप्त हुआ कि शिव कुमार धीवर उर्फ मोहर लाल पिता राम लाल उम्र 24 वर्ष साकिन कोसमंदा थाना चांपा जिला जांजगीर चांपा छ.ग. के द्वारा अपने मौसी का लडका सुन्दर लाल धीवर उर्फ मुंडा पिता गोपाल प्रसाद धीवर उम्र 30 वर्ष साकिन कोसमंदा थाना चांपा जिला जांजगीर चांपा छ.ग. के साथ मिलकर 77000 रूपये को मालखरौदा बस स्टैण्ड सक्ती गायत्री मंदिर के सामने खड़े मो. सा. की डिक्की से चोरी किये है। सूचना तस्दीक पर हमराह स्टॉफ एवं मामले के प्रार्थी लोगों को तलब कर साथ लेकर रवाना होकर आरोपी गण शिव कुमार धीवर उर्फ मोहर लाल एवं सुन्दर लाल धीवर उर्फ मुंडा दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर थाना सक्ती लाकर कड़ाई से पूछताछ करने पर मो.सा. की डिक्की से 77000 रूपये चोरी करना स्वीकार किये आरोपियों के कब्जे से 77000 रूपये जप्त किया गया। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला सक्ती (भा.पु.से) एम. आर. अहिरे द्वारा क्षेत्र मे हो रहे लगातार चोरियों में संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखने हेतु निर्देशित किया गया था निर्देश प्राप्त होने से श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय गायत्री सिंह, श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (सक्ती ) मो. तस्लीम आरीफ के निर्देशन में त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपियान शिव कुमार धीवर उर्फ मोहर लाल पिता राम लाल उम्र 24 वर्ष साकिन कोसमंदा थाना चांपा जिला जांजगीर चांपा एवं सुन्दर लाल धीवर उर्फ मुंडा पिता गोपाल प्रसाद धीवर उम्र 30 वर्ष साकिन कोसमंदा थाना चांपा जिला जांजगीर चांपा छ.ग. को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक प्रवीण राजपूत, सउनि शंकर साहू एवं थाना स्टॉफ का विशेषयोगदान रहा।