विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन के साथ, विश्व आदिवासी दिवस सद्भावना भवन मे संपन्न हुआ
जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू शामिल हुए
सक्ती – ( जैजैपुर) दिनांक – 9/08/2024 को विश्व आदिवासी दिवस के शुभ अवसर पर जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए कार्यक्रम का शूभारंभ शहीद वीर नारायण के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया विधायक बालेश्वर साहू ने अपने उद्बोधन में कहा जल जंगल जमीन के सजग प्रहरी, हमारे प्राचीन सभ्यता, संस्कृति के संवाहक, प्रकृति के सच्चे सेवक हमारे आदिवासी भाई बहनों को विश्व आदिवासी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई उन्होंने आगे कहा आइए हम सब मिलकर इस शुभ अवसर पर आदिवासी सभ्यता, संस्कृति के संरक्षण एवं आदिवासियो के अधिकारो की रक्षा के लिए संकल्प लें आदिवासी समुदाय से वीरांगन तथा शहीद हुए बिरसा मुंडा, सिद्ध कन्हू, जननायक तडया मामा, जयपाल सिंह मुंडा, बाबा साहब भीमराव अंबेडकर, गुंडा धुर, वीर नारायण सिंह, वीरांगना झलकारी बाई, रानी लक्ष्मी बाई के तैलचित्र समुदाय द्वारा पुष्प माला तथा दीप प्रज्वलीत कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए आदिवासी समाज के लोगों ने कहा कि एक तीर एक कमान सर्व आदिवासी एक समान का मुख्य नारा दिया और कहा, हम सभी आदिवासी एक हैं आज अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं ओबीसी हम सभी को एक होकर रहना एकता के सूत्र में बंधना चाहिए हमें तोड़ने के लिए चंद लोग लगे हुए हैं जल जमीन एवं जंगल सभी हमारे प्रकृक्ति हैं हमें अपने संस्कृति को बचाना है और हमारी संस्कृति को आगे बढ़ाना है हमारे आदिवासियो का जो तीर, बरछी, भाला है वह हमारे प्रमुख शस्त्र हैं हमारे पुर्वजों ने अंग्रेजों से लड़ाई लड़ी थी और आजादी प्राप्त की थी हम सभी को एकजुट होकर रहना चाहिए उक्त आयोजन में अनेक वक्ताओं ने कहा हमें नशामुक्त होकर मदिरा पान को त्यागना चाहिए हम सभी लोगों को शिक्षित होना होगा शिक्षा ही एक मूल मंत्र है यदि हम शिक्षित रहेंगे तो हमें आगे बढ़ने में सफलता मिलेगी कार्यक्रम में उपस्थित समुदाय के नेताओं ने अपने अपने विचार रखा उपरोक्त कार्यक्रम में हर कुमार उड़के सचिव छत्तीसगढ़ जनजाति आयोग छत्तीसगढ़ , विजय कुमार सिदार, रथराम उराव, टेकचंद चंद्रा, श्याम लाल सितारे, वीरेंद्र धीरहे, किरण नेताम, संतोष नेताम, भुवनेश्वर कवर, संतोष सिदार, नीलम कंवर, नवल कंवर, सुरेंद्र मरावी, कन्हैया खैरवार, गोपी सिदार, छोटेलाल सिदार, महेंद्र नेताम तथा क्षेत्रिय जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू सहित आदिवासी समुदाय के लोग भारी संख्या में तथा क्षेत्र के जन नेता सहित आसपास क्षेत्र के लोग उपस्थित रहे।