जांजगीर चाम्पा

प्रधानमंत्री आवास में भवन अनुज्ञा हेतु महिला ने कलेक्टर से जनदर्शन में किया शिकायत

जांजगीर-चांपा – (चांपा) मुन्नी बाई साहू पति लखन लाल साहू वार्ड नं. 27 जगदल्ला चांपा का निवासी है जो कि मोर जमीन मोर आवास योजना के तहत 2019 में आवेदन किया गया था। नगरपालिका परिषद जगदल्ला चांपा में पिछले 35 वर्ष से निवासरत है एवं 2007-08 के सर्वे सूची में नाम दर्ज है। जिसका प्रारूप आने के बाद भी मुख्य नगरपालिका अधिकारी चांपा के द्वारा भवन अनुज्ञा के लिये जानबुझ कर परेशान किया जा रहा है ऐसा महिला का कहना है जिससे परेशान होकर महिला ने कलेक्टर को जनदर्शन में 03 बार शिकायत एवं संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन विकास बिलासपर को कार्यवाही हेतु निवेदन – आवेदन किया था उसके बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई है जिसकी तिथि दिनांक 12/09/2022 एवं 05/12/2022 व 24/07/2023 है अभी तक इस पर किसी भी प्रकार का कोई कार्यवाही नहीं होने व नगरपालिका अधिकारी के प्रताड़ना से परेशान होकर नगरपालिका चांपा के सामने आत्मदाह करने की महिला मुन्नी बाई साहू ने चेतावनी दी हैं, जिसकी समस्त जवाबदारी शासन प्रशासन एवं नगरपालिका अधिकारी की होगी।महिला ने कलेक्टर से निवेदन करते हुए उचित कार्यवाही करने की मांग की है इस संबंध में महिला ने संबंधित अधिकारियों को आवेदन के माध्यम से सूचनाएं दी है
प्रतिलिपि :
1. श्रीमान् अनुविभागीय अधिकारी, चांपा को सूचनार्थ प्रेषित ।
2. श्रीमान् तहसीलदार महोदय, चांपा को सूचनार्थ प्रेषित । 3. श्रीमान् नगरपालिका अधिकारी, चांपा को सूचनार्थ प्रेषित ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button