ग्राम पंचायत सिल्ली पोषण माह कार्यक्रम का किया गया आयोजन
जांजगीर-चांपा- 06 सितम्बर 2023/ कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन में आज पामगढ़ परियोजना अंतर्गत ग्राम पंचायत सिल्ली के आंगनबाड़ी केन्द्र क्र. 3 में पोषण माह कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास ने बताया कि प्रतिवर्ष महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पोषण माह का आयोजन किया जाता है। इसी तारतम्य में इस वर्ष भी 1 सितंबर से 30 सितंबर 2023 तक पोषण माह का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष का थीम सुपोषित भारत संस्कार भारत व सशक्त भारत है। जिसमें पोषण माह थीम अनुसार आज पोषण मेला, व्यंजन प्रदर्शिनी का आयोजन ग्राम सिल्ली में किया गया। कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा उपस्थित समस्त हितग्राहियों को पोैष्टिक आहार, संतलित आहार एवं मिलेट्स से बने व्यंजन एवं उससे होने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी गई। उक्त कार्यक्रम में श्री उमाशंकर अनंत परियोजना अधिकारी पामगढ़, श्री खगेश्वर पाण्डेय प्राचार्य हाईस्कूल ग्राम सिल्ली, श्रीमती प्रेमलता साहू पर्यवेक्षक, श्री रोशन पाण्डेय शिक्षक हाईस्कूल सिल्ली, श्रीमती रंजीता लहरे शिक्षक हाईस्कूल सिल्ली, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका एवं महिला एवं बाल विकास के समस्त हितग्राही एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित हुये।