जांजगीर चाम्पा

कलेक्टर ने समेकित कृषि करने वाले प्रगतिशील कृषक हीरानंद कश्यप के कृषि फार्म, बीज उत्पादन सहकारी समिति मर्यादित सरवानी का किया अवलोकन

जांजगीर चांपा 9 सितंबर 2023/कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने समेकित कृषि करने वाले ग्राम पंचायत पचेड़ा के किसान श्री हीरानन्द कश्यप के कृषि फार्म का अवलोकन किया। इस दौरान कृषक हीरानंद कश्यप ने बताया कि 10 एकड़ में उनकी जमीन है। पहले वह 10 एकड़ में धान की खेती करते थे, अब वह 5 एकड़ में मछली व मुर्गी पालन, कृषि वानिकी और डेयरी फार्मिंग कर रहे हैं तथा खेत के मेढ़ में अदरक एवं केला का उत्पादन भी कर रहे हैं, जिससे उन्हे अतिरिक्त आय प्राप्त हो रही है एवं मछली व मुर्गी पालन से उन्हें प्रतिवर्ष 3 लाख की अतिरिक्त आय प्राप्त हो रही है। कलेक्टर ने कृषक हीरानंद कश्यप की प्रशंसा की तथा उन्होंने कहा कि प्रशासन हर संभव मदद करेगा। उन्होंने जिले के अन्य किसानों को समेकित कृषि से जोड़ने के लिए किसानों का भ्रमण और प्रशिक्षण देने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। कलेक्टर ने विकासखंड बम्हनीडीह के ग्राम सरवानी के जय सराईपाठ बीज उत्पादन सहकारी समिति मर्यादित का भी अवलोकन किया जहां सहकारी समिति के सदस्यों ने बताया कि यहां धान, चना और मूंगफली एवं अन्य बीजों के उत्पादन प्रसंस्करण और विपणन का कार्य किया जा रहा है। कलेक्टर ने किसानों को रबी फसल में धान के अतिरिक्त अन्य लाभदायक फसलों के उत्पादन के लिए किसानों को प्रोत्साहित करने कहा। इस दौरान जनपद सीईओ श्री अनिल कुमार झा, सहायक संचालक मत्स्य, श्री जे. बसवराज रेस्टोरेशन फाउंडेशन एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button