विश्व जल दिवस पर मेउ में हुआ विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन
जांजगीर-चांपा – विश्व जल दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत मेऊ में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति पामगढ़ श्री अंशुल मिंज जी रहे। उन्होंने कहा कि विश्व जल दिवस एक महत्वपूर्ण अंतर्राष्ट्रीय दिवस है जो हर वर्ष 22 मार्च को मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य है लोगों को पानी के महत्व के बारे में जागरूक करना और पानी के संरक्षण के लिए लोगों को प्रेरित करना। हम सब जानते हैं कि ” जल है तो कल है”इसलिए पानी को व्यर्थ ना बहाएं । पानी एक अनमोल संसाधन है, और हमें इसका सदुपयोग करना चािए। उन्होंने लोगों के कानूनी अधिकार के संबंध में भी विस्तार से बताए । इस मौके पर पीएलवी गजानंद प्रसाद कश्यप ने विश्व जल दिवस 2024 के थीम “शांति के लिए जल ” है , पर चर्चा करते हुए निशुल्क कानूनी सहायता , टोल फ्री नंबर 15100 , महिलाओं के अधिकार, महिला हेल्पलाइन नंबर 1091, प्रथम सूचना रिपोर्ट, माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिकों के भरण पोषण अधिनियम, गरीबी उन्मूलन योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन, लोक अदालत आदि की जानकारी दी। इस अवसर पर श्रीमती अनिता अग्रवाल जिला कार्यक्रम अधिकारी जांजगीर ने पोषण पखवाड़ा विषय पर विस्तार से जानकारी दी , परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास विभाग पामगढ़ श्रीमती अणिमा मिश्रा जी के द्वारा मंच संचालन करते हुए मतदाता जागरूकता, नव विवाहिता एवं नए मतदाताओं को बढ़-चढ़कर मतदान में भाग लेने हेतु प्रेरित किया, कार्यक्रम को श्रीमती दिव्या राजपूत मैम ने भी संबोधित किया, नरेंद्र सूर्यवंशी पैरा लीगल वॉलिंटियर , सचिव ग्राम पंचायत मेऊ श्री रामेश्वर अनंत , श्रीमती मनीषा जांगड़े पर्यवेक्षक सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहे।