नगर पंचायत बम्महनीडीह के स्थानीय लोगों ने अवैध रेत उत्खनन को रोकने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार बम्महनीडीह,थाना प्रभारी बम्महनीडीह को दिया आवेदन


जांजगीर-चांपा // ( बम्महनीडीह) जांजगीर-चांपा जिला के नगर पंचायत बम्हनीडीह क्षेत्र में हसदेव नदी से रेत माफियाओं के द्वारा अवैध रूप से रेत का उत्खनन किया जा रहा है नदी में अवैध रूप से अस्थायी पुल बनाकर नदी के इस पार से उस पार तक रेत का अवैध उत्खनन कर रहे है जिसके कारण नदी में स्थित रेत पूरी तरह से खाली हो गया है जिसके पारिस्थीतिक तंत्र पर बहुत ही विपरीत कुप्रभाव पड़ रहा है जलीय जीव जन्तु तो पूरी तरह से लुप्त हो ही गयी है वरन आस पास के कुओं पम्प एवं नलकूपों का जल पूरी तरह से सुख गया है जिसके कारण निकट भविष्य में पीने के पानी की समस्या गंभीर हो सकती है। क्षेत्र में रेत माफियाओं के हौसले इस कदर बुलंद है कि वे दिन हो चाहे रात 24 घण्टे लगातार नदी से रेत निकाल रहें है और यदि कोई इसका विरोध करे तो उसकी जान भी लेने से नहीं चूकेंगे (ऐसी घटना कई बार सुनने को मिलती हैं)। ऐसे में इनके डर से कोई सामान्य नागरीक एवं छोटे शासकीय कर्मचारी भी इनसे दूरी बनाकर रखते है। जिसके कारण ये सभी रेत माफिया गुट बनाकर एक साथ धड़ल्ले से रेत निकाल रहे है और इनकी बड़ी बड़ी हाईवा एवं ट्रेलर बम्हनीडीह के आम रास्तों पर तेज रफ्तार से निकलती है जिसके कई बार दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं जिसमें आम नगरिकों की जान जाने की संभावना तो बनी है जबकि पशुधन की क्षति तो लगभग रोज ही हो रही है। फलस्वरूप बम्हनीडीह की जनता इनके खिलाफ कड़ी से कड़ी प्रशासनी कार्यवाही की मांग करती है। दिनांक 25.05.2025 तक रेत उत्खनन को प्रशासन पूर्णतः बंद करवाये अन्यथा दिनांक 26.05.2025 को बम्हनीडीह की जनता के द्वारा बम्हनीडीह इंदिरा गांधी चौक पर अनिश्चित कालीन आक्रोश आन्दोलन किया जायेगा जिसकी सम्पूर्ण जवाबदेही शासन एवं प्रशासन की होगी।
