जांजगीर चाम्पा

लेखापाल एवं सहायक ग्रेड-03 के पद पर भर्ती हेतु प्राविधिक पात्र-अपात्र सूची जारी

7 जुलाई तक दावा-आपत्ति आमंत्रित

जांजगीर-चांपा 05 जुलाई 2023/ कार्यालयीन संविदा भर्ती विज्ञापन लेखापाल (संविदा) एवं सहायक ग्रेड-03 (संविदा) के पदों की पूर्ति भर्ती किये जाने हेतु 30 जून 2023 तक आवेदन आमंत्रित किये गये थे। अंतिम तिथि तक लेखापाल (संविदा) हेतु कुल 78 आवेदन एवं सहायक ग्रेड- 03 (संविदा) हेतु कुल 243 आवेदन प्राप्त हुये हैं। प्राप्त आवेदन पत्रों के पात्रता का निर्धारण चयन समिति द्वारा किया गया है तथा परीक्षणोपरांत प्राविधिक पात्र, अपात्र सूची जारी कर दी गई है। यदि किसी अभ्यार्थी को पात्र, अपात्र सूची के परिप्रेक्ष्य में कोई आपत्ति हो तो वह अपना दावे एवं आपत्तियों स्व प्रमाणित पत्रों सहित जिला खनिज संस्थान न्यास जांजगीर-चांपा में स्वयं उपस्थित होकर 7 जुलाई 2023 सायं 05.30 तक प्रस्तुत कर सकते हैं। सूची का अवलोकन जिला खनिज संस्थान न्यास जांजगीर-चांपा के सूचना पटल सहित जिले के वेबसाईट https://janjgir-champa.gov.in/ का अवलोकन किया जा सकता है। निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त दावें एवं आपत्तियों पर विचार नहीं किया जायेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button