सक्ती-

नेता प्रतिपक्ष महंत जी ने दी श्रद्धांजलि माता जी को

सक्ती – छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष माननीय डॉक्टर चरण दास महंत जी ने ग्राम पिहरीद पहुंचकर स्वर्गीय माता श्रीमती सावित्री देवी त्रिवेदी जी को श्रद्धांजलि अर्पित की माताजी के तस्वीर पर पुष्पमाला एवं वस्त्र अर्पित करने के उपरांत उन्होंने आरती करके नमन किया एवं शोक संतप्त परिवार से सौजन्य भेट मुलाकात करके ढांढस बंधाया, तत्पश्चात वे अगले कार्यक्रम के लिए रवाना हुए। इस अवसर पर विशेष रूप से राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज, अयोध्या प्रसाद त्रिवेदी जी, विश्वनाथ त्रिवेदी जी, गुलजार सिंह जी, रश्मि गबेल जी, बलराम पांडे जी, गोपाल शर्मा जी, रमेश पांडे जी, कमलेश सिंह जी, तारकेश्वर गबेल जी,सकुन यादव जी, सुखराम दास जी, पुरेंद्र सोनी जी, निर्मल दास वैष्णव सहित अनेक गणमान्य नागरिक गण उपस्थित थे।

img 20250107 wa02423582325574900161970 Console Corptech

Related Articles

Leave a Reply

Check Also
Close
Back to top button